22 DECSUNDAY2024 10:24:56 PM
Nari

शाहरुख के Perfume की दीवानी है बी-टाउन Actresses, खुद किंग खान ने खोला था परफ्यूम का राज

  • Edited By palak,
  • Updated: 01 Jul, 2023 12:52 PM
शाहरुख के Perfume की दीवानी है बी-टाउन Actresses, खुद किंग खान ने खोला था परफ्यूम का राज

बॉलीवुड के किंग यानी की शाहरुख किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका लाइफस्टाइल भी फैंस जानने के लिए हर समय एक्साइटेड रहते हैं यहां तक की शाहरुख कौन सा परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं यह चीज भी फैंस जानना चाहते हैं। शाहरुख के साथ काम करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा सब उनके परफ्यूम की दीवाने हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान आखिर कौन सा परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं...

अनुष्का 

अनुष्का ने फिल्म जब तक है जान के दौरान शाहरुख के बारे में बात करते हुए बताया था कि - 'एक ऐसी चीज जो शाहरुख के बारे में मैं कभी नहीं भूल पाउंगी वो हैं उनकी सुगंध। उनसे बहुत ही अच्छी सुंगध आती है। वह हमेशा अलग-अलग परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं। मैं तो उन्हें बोल भी देती थी कि शाहरुख तुमसे बहुत ही अच्छी सुगंध आती है।'

PunjabKesari

माहिरा खान  

माहिला खान ने शाहरुख के साथ फिल्म रईस में काम किया था। उन्होंने एक बार बताया था कि - 'शाहरुख में जो चीज एक बहुत ही अच्छी है वो है उनसे आने वाली खुशबू। वह खुशबू बहुत ही अच्छी होती है। इनमें से कोई भी नहीं, मतलब की इतनी अच्छी कि मैंने शाहरुख की मैनेजर पूजा ने एक दिन जाके पूछा था कि वह क्या हैं, वह कौन सा कोलोन इस्तेमाल करते हैं।'

PunjabKesari

चितराशी रावत 

अनुष्का और माहिरा खान के अलावा चक दे इंडिया में शाहरुख के साथ काम कर चुकी चित्राशी रावत ने भी किंग खान की तारीफ करते हुए कहा था कि - 'वह बहुत ही अच्छे इंसान है, वह आज यहां भी हैं वह इस औदे को डिजर्व करते हैं। वह सच्चे और सचमुच में एक किंग हैं। वह बहुत ही मजाक करते हैं और उनसे खुशबू भी बहुत ही अच्छी आती है।'

PunjabKesari

ये परफ्यूम करते हैं शाहरुख इस्तेमाल 

एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने मनपसंदीदा परफ्यूम के बारे में बताया था। शाहरुख ने कहा था कि - 'मेरे लिए खुशबू आना बहुत ही जरुरी होता है, मैं दो सुगंधों को मिलाता हूं । एक डनहिल खुशबू जो सिर्फ लंदन के स्टोर में मिलती है और एक डिप्टीक।' 

PunjabKesari
 

Related News