14 SEPSATURDAY2024 12:03:44 PM
Nari

मुझे परवाह नहीं है...सगाई के लिए Troll करने वालों को Anurag की बेटी ने दिया करारा जवाब

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Jun, 2023 06:35 PM
मुझे परवाह नहीं है...सगाई के लिए Troll करने वालों को Anurag की बेटी ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप ने जब से अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है वह तभी से सुर्खियों में बनी हैं। आलिया ने 22 साल की उम्र में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन से सगाई कर ली है जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। छोटी उम्र में सगाई करने पर आलिया को लोगों ने काफी ट्रोल किया और उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई जिसके बाद आलिया ने सभी के नेगेटिव कमेंट्स पर जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है।  

PunjabKesari

यूट्यूब चैनल पर दिया करारा जवाब 

आलिया ने इन सभी ट्रोर्ल्स को जवाब देते हुए अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि - 'मैं रेडी हूं, रिलेशनशिप को आगे ले जाने के लिए हम दोनों रेडी हैं तो भला क्यों नहीं? हम सगाई के बारे में पिछले कुछ समय से बात कर रहे थे, हम पिछले छह महीने से साथ में रह रहे हैं तीन साल से हम रिलेशनशिप में हैं। शेन से मिलते ही मैं समझ गई थी कि वो मेरे सोलमेट हैं, मैं इस रिलेशनशिप में बहुत खुश हूं, जब मैं शेन से पहली बार मिली तो मैं जानती थी कि हम आगे चलकर शादी कर लेंगे। मुझे इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं मैं जानती हूं कि हम यंग है।' 

PunjabKesari

शेन ने भी दिया जवाब 

इसके अलावा आलिया के द्वारा शेयर की गई वीडियो में शनेन भी नजर आए थे। उन्होंने कहा कि - 'मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बड़ी बात है, मुझे ये बात बहुत ही बेतुकी सी लगती है कि लोग बातों को बेवजह तूल देते हैं, उम्र मायने नहीं रखती, मेच्युरिटी मायने रखती है, बेशक शादी बहुत बड़ा फैसला है, मैं किसी 20 साल के यंगस्टर को यह सलाह नहीं दूंगा कि वो जाकर शादी कर ले लेकिन ये उसकी पर्सनल चॉइस है।' 

PunjabKesari

इसके अलावा शेन और आलिया ने इस बात का खुलासा भी किया है कि वह एक एंगेजमेंट पार्टी होस्ट करेंगे और साल 2025 तक दोनों शादी भी कर लेंगे। 


  


 

Related News