23 DECMONDAY2024 8:36:18 PM
Nari

सुशांत को पल-पल याद कर रही अंकिता हुई इमोशनल, बोलीं- तुझे याद ना करते हम

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Sep, 2020 11:07 AM
सुशांत को पल-पल याद कर रही अंकिता हुई इमोशनल, बोलीं- तुझे याद ना करते हम

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक्टर को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। वह अभी भी सुशांत को काफी याद करती हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन उनसे जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर से अंकिता ने सुशांत को याद करते हुए उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है। उनके साथ ही उन्होंने एक कविता भी लिखी है। 

अंकिता ने सुशांत की जो वीडियो शेयर की है उसमें एक्टर पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अंकिता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे, या फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे।' 

 

अंकिता ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुझे ऊंचा उड़ता देख कर, इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार। क्यूंकि जब तू यहां ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे।' 

 

PunjabKesari

 

इतना ही नहीं अंकिता ने तीसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या हुआ जो ये हंस्ता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फ़िर कभी ना हंसेगा, ना रोयेगा फ़िर कभी ना जिएगा बस सोयेगा। उसकी इस नींद को सुकून दे या रब।' 

 

PunjabKesari

 

अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'आदित्य ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। यह हमारी एकसाथ बिताई गई छुट्टियों की वीडियो है। तुम्हारी आवाज़ मेरे दिल में छेद कर देती है।'

 

PunjabKesari

Related News