16 JUNMONDAY2025 3:17:25 AM
Nari

7 स्टार होटल से कम नहीं है अनिल कपूर का घर, देखें अंदर की शानदार तस्वीरें

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 09 Jun, 2025 05:41 PM
7 स्टार होटल से कम नहीं है अनिल कपूर का घर, देखें अंदर की शानदार तस्वीरें

नारी डेस्क: बॉलीवुड के ‘मिस्टर इंडिया’ यानी अनिल कपूर का घर किसी सपनों के महल से कम नहीं है। मुंबई में स्थित उनका यह शानदार आशियाना न सिर्फ बेहद खूबसूरत है, बल्कि इसमें ऐसी सुविधाएं और सजावट की गई है जो किसी 7 स्टार होटल को भी मात दे सकती हैं।

खुद की मेहनत से बनाया ड्रीम होम

अनिल कपूर ने इस घर को अपनी मेहनत और लगन से बनवाया है। वे अपने परिवार – पत्नी सुनीता कपूर और बच्चों के साथ इस घर में रहते हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब सुनीता, उनकी बेटी सोनम कपूर के साथ प्रेग्नेंट थीं, तब वे इस घर में शिफ्ट हुए थे।

PunjabKesari

घर से दिखता है शहर का खूबसूरत नज़ारा

मुंबई के इस आलीशान घर से शहर का खूबसूरत व्यू दिखता है, जो इसे और भी खास बनाता है। दिन हो या रात, घर की बालकनी और छत से दिखने वाला नज़ारा दिल जीत लेता है।

सुनीता कपूर ने सजाया हर कोना

घर के हर हिस्से में सुनीता कपूर का खास टच नजर आता है। एक कमरा जहां अनिल कपूर स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और मीटिंग्स करते हैं, उसे खासतौर पर सुनीता ने सजाया है। यह कमरा एक सुंदर बालकनी से जुड़ा है जो इसे और भी खास बनाता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: फ्रीडम ऑफ स्पीच पर ज्ञान: अब अमेरिका में Live रिपोर्टिंग करते समय पुलिसकर्मी ने पत्रकार को मारी गोली

टेरेस गार्डन – सबसे प्यारी जगह

अनिल कपूर के घर का सबसे पसंदीदा हिस्सा है – उनका टेरेस गार्डन। उन्हें यहां बैठकर समय बिताना बेहद पसंद है। ग्रीनरी और खुले आसमान के बीच यह जगह उन्हें सुकून देती है।

होम टेंपल भी है खास

घर में एक खूबसूरत होम टेंपल (पूजा घर) भी है, जहां हर शुभ काम से पहले अनिल कपूर आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने बताया कि यह घर उनके लिए सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि भावनाओं से जुड़ा सपना है।

दूसरी मंज़िल पर और भी खूबसूरत कमरे

घर की दूसरी मंज़िल पर कुछ और खास कमरे हैं, जिन्हें बाद में सीढ़ियों के ज़रिए घर से जोड़ा गया। इन कमरों को भी उसी शान से सजाया गया है।

PunjabKesari

डाइनिंग एरिया – मिनिमल और क्लासी

अनिल कपूर का डाइनिंग एरिया बेहद कोजी और आरामदायक है। यह एक मिनिमलिस्ट स्पेस है, जहां दीवारों पर सुंदर पेंटिंग्स लगी हैं – इनमें से एक पेंटिंग सुनीता कपूर ने खुद बनाई है। हर चीज़ में उनका पर्सनल टच साफ नजर आता है।

फिटनेस का भी रखा पूरा ध्यान – घर में जिम

अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्हें घर से बाहर वर्कआउट के लिए समय नहीं मिलता, इसलिए उन्होंने घर के अंदर ही एक पर्सनल जिम बनवाया है। यहां वह रोज़ाना एक्सरसाइज करते हैं और खुद को फिट रखते हैं।

PunjabKesari

अनिल कपूर का घर सिर्फ एक रहने की जगह नहीं, बल्कि एक ड्रीम होम है – जहां परिवार, प्यार, आराम और लग्जरी सब एक साथ मिलते हैं। उनका घर इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि मेहनत और सादगी के साथ भी जीवन को खूबसूरत बनाया जा सकता है।  

Related News