नारी डेस्क: अमेरिका अक्सर दुनिया को "फ्रीडम ऑफ स्पीच" यानी अभिव्यक्ति की आज़ादी का पाठ पढ़ाता है, लेकिन खुद अमेरिका में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इसकी ताजा मिसाल लॉस एंजिल्स में देखने को मिली, जहां एक महिला पत्रकार को रिपोर्टिंग करते समय पुलिस ने रबर की गोली मार दी। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
यह घटना उस समय हुई जब ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार लॉरेन टोमासी लॉस एंजिल्स में हो रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शनों को कवर कर रही थीं। टोमासी अमेरिका में ऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज चैनल की संवाददाता हैं और वहां से खबरें रिपोर्ट करती हैं।
घटना कैसे हुई?
लॉरेन टोमासी अपने कैमरामैन के साथ प्रदर्शन स्थल पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं। अचानक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए रबर बुलेट चलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक रबर बुलेट लॉरेन टोमासी के पैर पर आकर लगी। वीडियो में साफ दिखता है कि पुलिसकर्मी ने सीधा उनकी दिशा में बंदूक तानकर गोली चलाई। गोली लगते ही टोमासी दर्द से चिल्लाईं और अपना पैर पकड़ लिया।
एक स्थानीय प्रदर्शनकारी भी गुस्से में चिल्लाया – “तुमने रिपोर्टर को गोली मार दी!”
लॉरेन टोमासी की स्थिति कैसी है?
घटना के तुरंत बाद टोमासी ने कहा – "मैं ठीक हूं," और फिर वह अपने कैमरामैन के साथ सुरक्षित स्थान पर चली गईं। बाद में नाइन न्यूज चैनल ने बताया कि लॉरेन को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह सुरक्षित हैं और फिर से रिपोर्टिंग में जुट गई हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक अपडेट साझा करते हुए लिखा –
"रात 8 बजे हैं, दर्जनों पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं। लोगों को हटाने की एक और कोशिश चल रही है। लॉस एंजिल्स की सड़कों पर हालात तनावपूर्ण हैं।"
लॉरेन टोमासी कौन हैं?
लॉरेन टोमासी एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार हैं। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और अमेरिका के कोलोराडो में भी अध्ययन किया है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्की क्षेत्रों में स्नो रिपोर्टर के रूप में की थी। बाद में उन्होंने नाइन न्यूज सिडनी में न्यूज़ रूम में काम किया। वर्तमान में वह अमेरिका के लॉस एंजिल्स से रिपोर्टिंग करती हैं।\

अब तक क्या-क्या कवर किया है?
लॉरेन टोमासी अमेरिका में कई बड़ी खबरों को कवर कर चुकी हैं, जिनमें शामिल है- पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े कानूनी मामले ऑस्कर, ग्रैमी अवॉर्ड्स और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जैसे बड़े हॉलीवुड इवेंट्स सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर लाइव रिपोर्टिंग भी करती हैं
क्या कहता है यह घटना?
यह घटना यह दिखाती है कि अमेरिका में मीडिया की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब किसी रिपोर्टर के साथ इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई मीडिया कर्मियों को विरोध प्रदर्शनों के दौरान परेशान किया गया है।