08 JULTUESDAY2025 7:56:56 AM
Nari

'लड़की हैं तो अकेले भारत ना आना...' अमेरिकन महिला ने पोस्ट की Video और दिखाई शर्मनाक हरकत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 17 Jun, 2025 07:57 PM
'लड़की हैं तो अकेले भारत ना आना...' अमेरिकन महिला ने पोस्ट की Video और दिखाई शर्मनाक हरकत

नारी डेस्कः  भारत में आए दिन सोशल मीडिया में ढेरों वीडियो वायरल होती रहती है। इंडिया में ऐसा होना आम है और ना ही इस पर किसी तरह का कोई खास एक्शन लिया जाता है लेकिन बिना किसी इजाजत के ...किसी की चोरी-छिपे वीडियो बनाना अपराध के दायरे में ही आता है। 

हाल ही में सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारत घूमने आई अमेरिकी लड़कियों ने ही रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में अमेरिकी लड़कियां ये कहती दिखी थी कि भारत के एक फाइव-स्टार होटल में उनकी चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी। अगर आप भारत आने का सोच रही हैं और अगर आप एक महिला है तो तो बिना किसी पुरुष बॉडीगार्ड के मत आइए। चाहे आप सनबाथ ले रही हों या पूरी तरह से कपड़े पहने हुए हों, हमें भारत में इस तरह का व्यवहार बहुत आम लग रहा है।
PunjabKesari
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Brut India (@brut.india)

दरअसल, दिल्ली-गुरुग्राम के एक पांच सितारा होटल में रूकी कुछ अमेरिकन महिलाएं सनबाथ ले रही थी उस दौरान होटल में मौजूद एक व्यक्ति चोरी-छिपे उनकी वीडियो बना रहा था। यह वीडियो मैरियट गुरुग्राम डाउनटाउन 5 सितारा होटल का था। 

PunjabKesari

वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने इस वीडियो पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कहा कि उन्हें होटल को इसकी शिकायत करनी चाहिए जबकि एक ने अमेरिकन लड़कियों का विरोध किया कि वीडियो बनाकर व्यूज लेने की बजाए आप होटल की शिकायत करती। 
 

यूजर ने लिखा- ठीक है... हो सकता है कि वो होटल रूम का व्यू कैप्चर कर रहा हो... हो सकता है कि वो खिड़की के पास खड़े होकर वीडियो कॉल पर हो... या फिर बस casually अपने फोन में कुछ स्क्रॉल कर रहा हो लेकिन दूसरी तरफ से देखने पर ऐसा लगा कि वो उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है। शांत रहिए दोस्तों... बिना पूरी सच्चाई जाने किसी पर इल्ज़ाम मत लगाइए। इस तरह के ढेरों कमेंट्स इस वीडियो में आए हैं। 

बता दें कि भारत में पब्लिक प्लेस में किसी की मर्जी के बिना वीडियो बनाना गैर-कानूनी नहीं है लेकिन किसी प्राइवेट स्पेस या  प्रतिबंधित क्षेत्र (Restricted Area) में किसी की ऐसे वीडियो बनाने पर कानूनी तौर पर सजा हो सकती हैं जो जर्माना और जेल दोनों ही हो सकती है।

Related News