23 DECMONDAY2024 5:41:50 AM
Nari

आलिया के Lady Boss लुक ने फैंस को किया इंप्रेस, देखें Actress के किलर पोज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 May, 2022 12:34 PM
आलिया के Lady Boss लुक ने फैंस को किया इंप्रेस, देखें Actress के किलर पोज

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने लुक्स से हर किसी को इंप्रेस कर रही है। रणबीर कपूर के साथ सात फेरे लेने के बाद काम पर लाैटी आलिया का एक से बढ़कर एक फैशल देखने काे मिल रहा है। लेटेस्ट तस्वीरों में आलिया का ' लेडी बॉस ' लुक कमाल का लग रहा है।

PunjabKesari

दोहा में एक ज्वैलरी और घड़ी एग्जीबिशन में शिरकत करने पहुंची आलिया की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें  वह काफी एलीगेंट लग रही है। उनका ऑल ओवर वाइट लुक  किसी लेडी बॉस से कम नहीं दिखा।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के ट्राउज़र के साथ मैचिंग लॉन्ग कोट कैरी किया है,  जो उनके लुक को काफी रॉयल बना रहा है। उन्होंने  ग्रीन कलर के खूबसूरत नैकलेस और हीरे के झुमके के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

PunjabKesari


आलिया ने शिमरी न्यूड आईशैडो, मस्कारा मैट डल पिंक लिपस्टिक, हाईलाइटर और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपने लुक को और Attractive बनाया। उन्हाेंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा- दोहा में कुछ फ्राइज पोहा के साथ एक खूबसूरत दिन।

PunjabKesari

इससे पहले भी आलिया के एक से बढ़कर एक एयरपोर्ट लुक देखने को मिले, जिसे काफी पसंद किया गया।

PunjabKesari

Related News