29 DECSUNDAY2024 11:59:10 AM
Nari

'मैं सॉरी नहीं हूं!' किस के बढ़ते विवाद के बीच Akshana Puri ने साधा बिग-बॉस के मेकर्स पर निशाना

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 Jul, 2023 04:05 PM
'मैं सॉरी नहीं हूं!' किस के बढ़ते विवाद के बीच Akshana Puri ने साधा बिग-बॉस के मेकर्स पर निशाना

फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' इन दिनों खूब सुर्खियों मे हैं। शो से बाहर हो चुकीं आकांक्षा पुरी जद हदीद के साथ अपने लिपलॉक के बाद से सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। Weekend ke var में जहां शो के होस्ट सलमान खान ने दोनों को काफी फटकार भी लगाई थी। इस बीच बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकीं आकांक्षा ने शो के मेकर्स की जमकर क्लास लगाई है।

'मुझे नहीं पता था कि यह इतना नेगेटिव हो जाएगा'- आकांक्षा पुरी
 
मीडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि यह इतना नेगेटिव हो जाएगा। वीकेंड के वार में, जब सलमान सर ने मुझे कहा तब मुझे एहसास हुआ। टास्क में जैद के अलावा किसी और के साथ भी करना  होता तब भी मैं करती क्योंकि मुझे उस दिन किसी भी कीमत पर टास्क जीतना था। किसी ने नहीं बोला कि यह हमारी गलती है पूरी टीम की गलती है। अगर सॉरी हैं तो हम सब सॉरी हैं, पर मैं बिल्कुल भी सॉरी नहीं हूं। वो मेरे लिए सिर्फ एक टास्क था, मैंने टास्क किया और जीता।'

वो आगे कहती हैं , 'अगर यह इतना ही गलत होता तो एप में इसके प्रमोशन वीडियो नहीं बनते। एप में उसके टीजर नहीं कटते। ट्रेलर नहीं कटते, थम्बनेल बनाके एपिसोड में नहीं लगाए जाते। अगर वो टेलीकास्ट हुआ है उसके रील्स बनाकर एप पर, पेज पर डाले गए हैं, टेलीकास्ट किया गया है तो वो गलत कैसे हो गया। अगर यह इतनी बड़ी बात थी तो बिग बॉस हमें बीच में बोल देते जैसे वो बाकी चीजों के लिए टोकते हैं कि माइक पहनिए, हिंदी में बात करिए। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला।'

PunjabKesari

बता दें आकांक्षा बिग-बॉस ओटीटी में आने से पहले पारस छाबड़ा के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थी। हालांकि बाद में पारस का दिल माहिरा शर्मा पर आया है। आकांक्षा का दिल टूट गए, जिसके बाद उन्होंने मीका से स्वंयवर कर लिया, लेकिन वो खुद को अभी भी सिंगल बताती हैं।

Related News