22 DECSUNDAY2024 6:54:11 PM
Nari

ये क्या SRK ने कर दिया ऐसा सवाल, घर में खाना लेकर पहुंची पूरी की पूरी Swiggy Team

  • Edited By palak,
  • Updated: 13 Jun, 2023 04:46 PM
ये क्या SRK ने कर दिया ऐसा सवाल, घर में खाना लेकर पहुंची पूरी की पूरी Swiggy Team

बॉलीवुड के किंग खान फैंस के साथ रुबरु होने का कोई मौका नहीं छोड़ते। जैसे ही शाहरुख को समय मिलता है वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातें कर ही लेते हैं। बीते दिन एक्टर ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया ट्विटर पर आस्क एसआरके सैशन रखा था। इस सैशन के लिए शाहरुख से सिर्फ फैंस को 15 मिनट का समय दिया था और लोगों ने इस दौरान उनसे कई  सवाल जवाब दिए। लोगों ने एक्टर से खाने से लेकर उनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में भी सवाल कर दिए। इसी बीच एक फैन ने शाहरुख से कुछ ऐसा पूछ दिया जिसके बाद पूरी स्विगी टीम एक्टर के घर खाना लेकर पहुंच गई। 

फैंस ने किए कई सारे सवाल 

किंग खान ने अपने फैंस के सवालों के जवाब बहुत ही मजेदार तरीके में दिए। एक्टर ने अपने ट्वीट पर आस्क मी एनिथिंग का एक सैशन रखा था जिसमें उन्हें एक फैन ने पूछा कि - 'खाना खाया क्या भाई', इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा कि - 'क्यों भाई आप स्विगी से हो...भेज दोगे क्या'? इस बात का जवाब देते हुए स्विगी ने लिखा कि - 'हम हैं स्विगी से भेज दें क्या?' 

Kyun bhai aap Swiggy se ho….bhej doge kya?? https://t.co/Jskh69QEqc

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 12, 2023

खाना लेकर घर पहुंची स्विगी की टीम 

इसी ट्वीट के कुछ समय बाद स्विगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सात  डिलीवरी वाले लड़के शाहरुख के घर मन्नत के बाहर खड़े दिखे। साथ ही उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि - 'हम स्विगी वाले हैं हम डिनर लेकर आ गए।' 

भाभी घर के काम करवाती हैं 

इसके अलावा एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि - 'सर आप सिर्फ 15 मिनट ही क्यों चैट करते हैं? क्या भाभी आपसे घर के काम करवाती हैं?' इसका जवाब देते हुए एसआरके ने कहा कि - 'बेटा अपनी कहो, हमें मत सुनाओ, जाओ जाके घर की साफ-सफाई करो ।' 

जवान के बारे में भी दी फैंस को जानकारी 

इस लाइव सैशल में शाहरुख के कई फैंस ने उनकी आने वाली फिल्म जवान को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शो की है। एक फैन ने एक्टर को कहा कि - 'एक बार जवान दिखा दो ना सर प्लीज।' इस बात का जवाब देते हुए एसआरके ने कहा कि - 'जवान को आप 7 सितबंर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।' 

फैंस की एक्साइटमेंट देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस एक्टर की फिल्म 'जवान' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 

Related News