22 DECSUNDAY2024 5:14:49 PM
Nari

ऐश्वर्या के जन्मदिन पर भी नहीं पिघला अभिषेक का दिल, पत्नी को बर्थडे विश ना करने पर फैंस हुए नाराज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Nov, 2024 07:04 PM
ऐश्वर्या के जन्मदिन पर भी नहीं पिघला अभिषेक का दिल, पत्नी को बर्थडे विश ना करने पर फैंस हुए नाराज

नारी डेस्क:  ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी रही हैं। वे लंबे समय से साय की तरह एक दूसरे के साथ रहे लेकिन अब इस जोड़ी को किसी की नजर लग गई है। इस कपल को एक साथ देखने के लिए लोगों की आंखें तरस गई है। हालांकि  ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन की बर्थडे विश वायरल हो रही है। आइए जानते हैं क्या है इस पोस्ट की सच्चाई। 

PunjabKesari
ऐश्वर्या राय बच्चन आज  51वां जन्मदिन मना रहा है, ऐसे में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं। पर बच्चन परिवार की तरफ से अपनी बहू के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया गया है, जिससे ऐश्वर्या के फैंस काफी मायूस हो गए हैं। हालांकि तलाक की खबराें के बीच अभिषेक बच्चन ने कहा था कि वे अभी भी शादीशुदा हैं। ऐश्वर्या ने पेरिस फ़ैशन वीक में अपनी शादी की अंगूठी भी दिखाई थी।

PunjabKesari
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अगर सब कुछ सही है तो अभिषेक ने अपनी पत्नी को विश क्यों नहीं किया। फैंस एक्टर से काफी नाराज हैं उनका कहना है कि कम से कम आज तो उन्हें अपनी पत्नी को विश करना चाहिए था।   याद हो कि एक्टर ने पिछले साल ऐश्वर्या के 50वें जन्मदिन पर उनके लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने  अपनी पत्नी की एकथ्रोबैक फोटो शेयर कर दिल वाले इमोजी के साथ 'हैप्पी बर्थडे' लिखा था।  उस समय ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और अपनी मां ब्रिंद्या राय के साथ एक इवेंट में थीं. उन्होंने वहां केक काटा लेकिन करवा चौथ का व्रत होने के कारण केक खाने से मना कर दिया था 

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐश्वर्या की एक  तस्वीर शेयर कर लिखा- "हमेशा की खूबसूरत @aishwaryaraibachchan_arb को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आज और हमेशा आपके लिए खुशियां और प्यार की कामना करती हूं !" । वहीं अपनी शुभकामनाएँ देते हुए, रकुल प्रीत ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक ऐश्वर्या मैम! आपको खुशी और प्यार से भरे एक शानदार दिन की शुभकामनाएँं यह साल आपके लिए और भी ज़्यादा सफलता और खुशियां लेकर आए!" । 
 

Related News