19 APRFRIDAY2024 7:47:30 PM
Nari

नई मिसाल: 92 साल की महिला ने सिर्फ 14 दिनों में कोरोना को हराया!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 24 Apr, 2020 01:16 PM
नई मिसाल: 92 साल की महिला ने सिर्फ 14 दिनों में कोरोना को हराया!

कोरोना के इस आतंक में हर कोई डरा हुआ है। लेकिन इसी बीच ऐसी खबरें भी है जिन्होंने लोगों का इस बीमारी से लड़ने में हौंसला भी बढ़ाया है। अब पुणे की इस खबर पर ही नजर डाल लीजिए। 92 साल की एक महिला 4 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उन्हें यह संक्रमण उनके बेटे से हुआ था। 8 अप्रैल को उन्हें सिम्बायोसिस हॉस्पिटल पुणे में एडमिट किया गया था। सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने इस कोरोना जंग को सिर्फ 14 दिन में हराया है। 

PunjabKesari

जहां बूढ़े लोगों को यह कहा जा रहा है कि इस संक्रमण के बाद 60 से ज्यादा उम्र वाले जीवित नहीं रह सकते तो उनके लिए यह केस किसी मिसाल से कम नहीं है। आइए आपको बताते है कि आखिर उन्होंने इस संक्रमण से इतनी जल्दी कैसे निजात पाया ?

PunjabKesari

डॉक्टर विजय नटराजन का कहना है कि यह महिला 7 महीने पहले पैरालिसिस स्ट्रोक से ग्रस्त रह चुकी है। यानी कि उनकी बॉडी के कई हिस्से लकवा से ग्रस्त हो गए थे। इस उदारहण से यही समझा जा सकता है कि कोरोना से लड़ना आसान है अगर सतर्कता और सावधानियां दोनों ही बरती जाएं। बुजुर्ग जिन्हें हाइपरटेंशन या फिर शुगर की बीमारी हो उनमें यह रिस्क ज्यादा है। लेकिन फिर भी इस महामारी से लड़ा जा सकता है। आइए आपको बताते है कि बुजुर्ग इस महामारी से बचने के लिए किन सावधानियों को बरतें। 

PunjabKesari

बूढ़े लोगों को इन चीजों का रखना है ध्यान 

1.अपनी दवाईओं का सही टाइम 
देखिए हर बुजुर्ग दवा जरुर खाता है। ऐसे समय जब बीमारी इतनी फैल रही है तो आप अपनी दवाई मिस न करें। 

2.डायबिटीज के मरीज है तो शुगर लेवल का रखें ध्यान 
अगर आपका शुगर लेवल सही रहेगा तो कोरोना का रिस्क बहुत कम हो जाएगा। 

PunjabKesari

3.इंसुलिन लेते है तो नई बोतल ही करें इंजेक्ट 
कई लोग इंसुलिन का भी उपयोग करते है तो आपको ध्यान रखना होगा कि हमेशा इंसुलिन की नई बोतल का ही इस्तेमाल करें। 

4.एक्सरसाइज भी है जरुरी 
महामारी से बचना हो या तंदुरस्त रहना हो, एक्सरसाइज करना बेहद जरुरी है। यह आपके ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल में रखेगी। 

PunjabKesari

5.सफाई में कोई लापरवाही नहीं,साबुन से हाथों को धोते रहें  
इस समय शरीर की सफाई में किसी भी तरह की लापवाही नहीं बरतनी चाहिए। हर आधे घंटे में हाथ जरूर धोएं। 

6.घर में ही रहें 
घर में तो रहना अनिवार्य ही है। इसलिए शाम के शाम के वक्त भी औरों की तरह घर से बाहर ना निकलें। 

PunjabKesari

इस महामारी को हराना हम सब के हाथ में ही है। सतर्कता और सावधानियां ही इस जंग में हमें विजय प्राप्त करवाएंगी। 


 

Related News