23 DECMONDAY2024 8:42:44 AM
Nari

जीनत अमान ने बताई अपनी सबसे बड़ी ख्वाहिश, बोली- मेरे अंदर छिपे हैं कई राज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Mar, 2024 07:16 PM
जीनत अमान ने बताई अपनी सबसे बड़ी ख्वाहिश, बोली- मेरे अंदर छिपे हैं कई राज

बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने अपनी बायोपिक की ख्वाहिश जाहिर की है । वह सोशल मीडिया पर लगातार फैंस को अपना अपडेट देती रही हैं। अब जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर कर बताया कि उनकी क्या ख्वाहिश है। फैंस चाहते हैं उनकी यह विश जल्द से जल्द पूरी हो

PunjabKesari
जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा- हो सकता है कि आप इसे एक बूढ़ी औरत की शिकायत कहकर खारिज कर दें, लेकिन मेरी राय में, मुझे शामिल किए बिना मेरे बारे में बायोपिक बनाना मूर्खता होगी। बिल्कुल स्पष्ट रूप से, कोई भी मुझे उस तरह नहीं जानता जैसे मैं जानती हूं। इसलिए इस संबंध में कोई भी शोध मेरे इनपुट के बिना अधूरी, यहां तक कि त्रुटिपूर्ण भी होगा। 

PunjabKesari
वह आगे लिखती हैं- मैं शर्त लगाती हूं कि मेरे बारे में सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध प्रत्येक तथ्य के लिए सैकड़ों और तथ्य हैं जो केवल मुझे पता हैं। यहां बहुत सारे मील के पत्थर, उपाख्यान और व्यक्तिगत रहस्योद्घाटन हैं जो मेरी यात्रा को समझने के लिए अभिन्न अंग हैं। यह वास्तव में एक दिलचस्प जीवन रहा है। 

PunjabKesari

जीनत अमान ने लिखा,संभावित बायोपिक को लेकर मेरी बात हुई है और मैं खुद धीरे-धीरे इस विचार पर विचार कर रही हूं। क्या ऐसा होगा? कौन जानता है? मेरी बायोपिक के लिए एक संवेदनशील निर्देशक, एक बहादुर लेखक, एक बेदाग कलाकार की आवश्यकता होगी...!‘
 

Related News