23 DECMONDAY2024 9:58:00 PM
Nari

मां बनने की बात पर इमोशनल हुई Yuvika Choudhary, बोली - 'मैं 5 साल से कोशिश कर रही हूं....'

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Jul, 2023 06:32 PM
मां बनने की बात पर इमोशनल हुई Yuvika Choudhary, बोली - 'मैं 5 साल से कोशिश कर रही हूं....'

टीवी के पॉपुलर कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी आए दिन फैंस से लाइमलाइट ले ही लेते हैं। बिग बॉस से बनी इस जोड़ी को फैंस का काफी प्यार मिला। दोनों को रिएलिटी शो में प्यार हुआ और इसके बाद दोनों ने ग्रेंड वेडिंग कर ली थी हालांकि दोनों की शादी को 5 साल हो गए हैं लेकिन युविका आज तक मां नहीं बनी हर बार अफवाह उड़ती है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है लेकिन अब अपनी प्रेग्नेंसी की बात पर चुप्पी तोड़ते हुए युविका ने खुलकर बात की है। 

बेबी प्लानिंग पर क्या बोली युविका

युविका से हाल ही में जब उनसे सवाल किया गया कि उन पर बच्चे को लेकर कोई प्रेशर है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि- 'शादी से पहले लोग कहते हैं कि शादी कर लो, इसके बाद वे आएंगे और कहेंगे कि बच्चे कब कर रहे हो लेकिन कोई यह नहीं पूछता कि डायमंड कब ले रहे हो। हमारी जबसे शादी हुई है तबसे हम बेबी प्लान कर रहे हैं लेकिन यह सब भगवान के हाथ में हैं और हम भगवान के प्लान पर सवाल नहीं कर सकते हैं।'

PunjabKesari

अपने और प्रिंस के रिश्ते पर यह बोली युविका 

जब युविका से यह सवाल किया गया कि क्या वह कभी जलन महसूस करते हैं जब प्रिंस किसी और महिला के साथ बात करते हैं तो इस पर उन्होंने बोला कि - 'मैं और प्रिंस एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और हमने एक-दूसरे को प्रॉपर स्पेस दिया है, वह जब भी बाहर काम करने के लिए जाते हैं तो मुजे कोई चिंता नहीं होती। मैंने प्रिंस से कहा कि जब तक मैं सिक्योर हूं मुझे कोई टेंशन नहीं है।' 

PunjabKesari

कोविड में बहुत खतरनाक था बेबी की प्लानिंग करना 

युविका ने इससे पहले साल 2021 में कहा था कि - 'कोविड के दौरान बच्चे करना बहुत ही डरावना है।' उन्होंने बात करते हुए बताया था कि - 'फिलहाल प्रेग्नेंट होना काफी डरावना है, मैं सरप्राइज होती हूं लोगों को देखकर कि वो प्रेग्नेंट हो रही हैं। पता नहीं कैसे वो मैनेज करती हैं। यह बहुत ही डरावना है प्रेग्नेंट होना और फिर एक ही जगह रहना और घर से  बाहर नहीं जाना। मैं उन लोगों को सैल्यूट करती हूं जो ऐसे समय में बेबी का प्लान कर रहे हैं।'

PunjabKesari

वहीं अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रिंस फिलहाल इन दिनों एमटीवी के सीरियल रोडीज सीजन 19 में गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी भी हैं। वहीं सोनू सूद इस शो के होस्ट हैं। वहीं युविका आखिरी बार पिछले साल क्राइम थ्रिलर साइबर वॉर वेब सीरिज रुहानियत में दिखी थी। 
  

Related News