22 DECSUNDAY2024 8:09:55 PM
Nari

सर्द‍ियों में बनाकर खाएं ये 3 हेल्दी परांठे, स्वाद के साथ मिलेगी अच्छी सेहत

  • Edited By neetu,
  • Updated: 21 Nov, 2021 11:03 AM
सर्द‍ियों में बनाकर खाएं ये 3 हेल्दी परांठे, स्वाद के साथ मिलेगी अच्छी सेहत

नाश्ते में लोग खासतौर पर परांठा खाना पसंद करते हैं। वहीं सर्दियों में सब्जियों की भरमार होने से लोग अलग-अलग स्टफ्ड परांठा खाते हैं। ऐसे में आज हम आपको लिए 3 हेल्दी परांठों की रेसिपी लेकर आए है। इनका सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी व पाचन तंत्र मजबूत बनेगा। ऐसे में बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कम रहेगा। इसके साथ ही ये खाने में टेस्टी होने से आपका स्वाद बरकरार रहेगा। चलिए जानते हैं इन परांठों को बनाने का तरीका व फायदों के बारे में...

1. इम्यूनिटी बढ़ाएगा गाजर का परांठा

सर्दियों में लोग खासतौर पर गाजर का सलाद, अचार आदि खाना पसंद करते हैं। मगर आप इसका परांठा बनाकर भी खा सकती है। यह शरीर की  रोग प्रत‍िरोधक क्षमता तेजी से बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में सर्दी, खांसी, जुकाम, मौसमी बुखार व अन्य समस्याओं की चपेट में आने का खतरा कम रहता है। चलिए जानते हैं गाजर का परांठा बनाने का तरीका...

सामग्री

गेहूं का आटा- 2 कप
गाजर- 1-2 कद्दूकस की हुई
नमक-  स्वाद अनुसार
लाल मि‍र्च- जरूरत अनुसार
हल्‍दी- जरूरत अनुसार
अमचूर पाउडर- जरूरत अनुसार
जीरा- जरूरत अनुसार
तेल- जरूरत अनुसार    

PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले गाजर को कद्दूकस करके उसका पानी निकाल लें।
. पैन में तेल गर्म करके गाजर के साथ सभी मसाले डालकर भून लें।
. 3-4 मिनट तक मसालों को ढककर धीमी आंच पर पकाएं।
. मि‍श्रण अच्‍छी तरह पकने के बाद उसे ठंडा कर लें।
. अलग बाउल में आटा और जरूरत अनुसार पानी डालकर आटा गूंथ लें।
. अब आटे की लोइयां लेकर उसमें 1-2 चम्मच मिश्रण भरकर परांठा बेल लें।
. तवा गर्म करके घी के साथ परांठे को दोनों ओर से सेंक लें।
. इसी तरह बाकी के परांठे बना लें।
. लीजिए आपके इम्यूनिटी बूस्ट परांठे बनकर तैयार है।
. इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर चटनी या आचार के साथ सर्व करें।

गाजर परांठा खाने के अन्य फायदे

. गाजर का परांठा खाने से खून साफ होता है। ऐसे में चेहरे पर पड़े मुंहासे, दाग-धब्‍बे जैसी समस्याएं दूर होकर ग्लो आता है।
. इसके सेवन से थकान, कमजोरी दूर होने में मदद मिलती है।
. इसके सेवन से खूब बढ़ता है।
. इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन आंखों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
. इसके साथ ही गाजर परांठा खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है।

2. खून की कमी पूरी करे चुंकदर का परांठा

चुकंदर आयरन का मुख्य स्त्रोत है। इसके सेवन से शरीर में खून की कमी पूरी होने में मदद मिलती है। ऐसे में एनीमिया से जूझ रहे लोगों को चुंकदर परांठा का सेवन जरूर करना चाहिए। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

सामग्री

आटा- 2 कप
चुकंदर- 1
अमचूर पाउडर- जरूरत अनुसार
नमक- स्वाद अनुसार
लाल म‍िर्च पाउडर- जरूरत अनुसार

PunjabKesari

व‍िध‍ि

. सबसे पहले चुकंदर धोकर कद्दूकस कर लें।
. अब पैन में तेल गर्म करके चुकंदर पकाएं।
. चुकंदर का पानी सूख जाने पर इसमें मसाले मिलाएं।
. 2 मिनट तक पैन को ढककर मसाला पकाएं।
. अब मिश्रण को ठंडा कर लें।
. अलग बाउल में आटा गूंथ कर 10 मिनट अलग रख दें।
. अब इसकी लोइयां बनाकर मसाले का मिश्रण भरकर परांठा बेल लें।
. अब तवा गर्म करके इसमें दोनों ओर से घी लगाकर परांठा सेंक लें।
. तैयार परांठे को अचार, व चटनी के साथ सर्व करें।

चुकंदर परांठा खाने के अन्य फायदे

. इसमें व‍िटाम‍िन सी, फाइबर, आयरन आदि पोषक तत्व व एंटी-ऑक्सीडेंट गुण अधिक मात्रा में होते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने से थकान, कमजोरी दूर होने में मदद मिलती है। शरीर दिनभर एनर्जेटिक रहता है।
. चुकंदर खाने से इम्यूनिटी तेजी से बूस्ट होती है। ऐसे में बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कई गुणा कम रहता है।
. चुकंदर में कैलोरी की मात्रा कम होती है। ऐसे में मोटापे से परेशान लोगों को वजन घटाने के लिए इसका सेवन करना चाहिए।
. इसके अलावा इसका सेवन करने से खून साफ होता है। ऐसे में स्किन पर ग्लो आने में मदद मिलती है।

3. स्‍क‍िन एलर्जी से बचाएगा मूली परांठा

मूली पोषक तत्वों, एंटी-ऑक्सीडेंट व औषधीय गुणों से भरपूर होती है। एक्सपर्ट अनुसार, स्किन एलर्जी से बचाने के लिए मूली परांठा बेहद कारगर माना गया है। इसके सेवन से शरीर में जन्म लने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं। ऐसे में स्किन एलर्जी होने से बचाव रहता है। चलिए जानते हैं मूली परांठा बनाने की रेसिपी...

सामग्री

मूली- 1
धन‍िया- 1 चम्मच (कटा हुआ)
चाट मसाला- 1 छोटा चम्मच
जीरा- 1 छोटा चम्मच
नमक- स्वाद अनुसार
अजवाइन- 1 छोटा चम्मच   
गेहूं का आटा- 2 कप

PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले मूली को कद्दूकस करके उसका पानी निचोड़ लें।
. अब मूली में सभी मसाले मिलाएं।
. अलग बाउल में आटा गूंथ लें।
. अब आटे की लोइयां बनाकर इसमें मूली का मिश्रण भरकर परांठा बेल लें।
. आप चाहे तो 2 लोइयों के अंदर मिश्रण डालकर भी परांठा बना सकते हैं।
. परांठे को तवे पर घी लगाकर दोनों ओर से सेंक लें।
. लीजिए आपका मूली परांठा बनकर तैयार है।
. इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर चटनी के साथ सर्व करें।

मूली परांठा खाने के अन्य फायदे

. मूली भूख बढ़ाने का काम करती है।
. पोषक तत्वों व एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर मूली परांठा का सेवन करने से इम्यूनिटी तेजी से बूस्ट होती है। ऐसे में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि से बचाव रहता है।
. इसके सेवन से भूख भी बढ़ती है। ऐसे में दुबले-पतले लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।
. मूली में मौजूद पोषक तत्व व एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाचन तंत्र दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। ऐसे में पेट दर्द, अपच, एसिडिटी, गैस आदि से आराम रहता है।

 

 

Related News