01 MARSATURDAY2025 2:10:26 PM
Nari

Wedding Special: हल्दी की रस्म के बाद दूल्हा - दुल्हन को क्यों नहीं छोड़ना चाहिए अकेला?

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Dec, 2023 12:23 PM
Wedding Special: हल्दी की रस्म के बाद दूल्हा - दुल्हन को क्यों नहीं छोड़ना चाहिए अकेला?

शादी का सीजन चल रहा है। इस दौरान  धूम- धाम से शादी की रस्में की जाती है। मेहंदी, सगाई और संगीत के अलावा हिंदू परंपरा में हल्दी लगाने का भी बहुत महत्व है। ये एक तरीका शगुन है, जिससे होने वाले दुल्हा- दुल्हन का शुद्धिकरण भी किया जाता है। हालांकि मान्यता है कि  हल्दी लगने के बाद दूल्हा या दुल्हन को बाहर नहीं निकलने दिया जाता है और न अकेले छोड़ा जाता है। जब भी आपके घर में या आस पड़ोस में कभी शादी हुई होगी तो आपने एक चीज जरूर देखी होगी कि दूल्हा या दुल्हन को हल्दी लग गई है, अब उसे अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

PunjabKesari

बुरी आत्माओं का पड़ सकता है साया

ऐसी इसलिए किया जाता है क्योंकि मान्यता है कि हल्दी लगाने के बाद दूल्हा और दूल्हन को अकेला छोड़ने से बुरी आत्माओं का साया पड़ सकता है। वास्तव में इस मान्यता के पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है, क्योंकि हमारे बड़े- बूढ़ों ने हमेशा ज्यादा जिंदगी का अनुभव लिया है। हल्दी से शरीर की सुंदरता बढ़ती है और हर तरह के चर्म रोग और तन की दुर्गंध से भी निजात मिलती है। इससे रूप में निखार आता है, लेकिन हल्दी लगाने के बाद बाहर न निकलने के और भी कई कारण है।

PunjabKesari

कहते हैं हल्दी से एक विशेष तरह की गंध निकलती है वातावरण में मौजूद नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जाओं को अपनी तरफ आकर्षित करती है। ऐसे में व्यक्ति को अपने मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होता है, तो नकारात्मक ऊर्जा उसे प्रभावित करती है, जिससे उसकी सोच में नेगेटीविटा आ सकती है। 

PunjabKesari

इसलिए आपके घर में शादी हो रही है तो आप भी इस बात का विशेष ध्यान रखें और दूल्हा- दुल्हन को हल्दी के बाद अकेले न छोड़े।
 

Related News