29 JANTHURSDAY2026 2:45:15 PM
Nari

क्या ATM से गायब होने वाले हैं 500 रुपये के नोट ? इस पर विश्वाश करने से पहलें पढ़ लें ये पूरी खबर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jan, 2026 01:03 PM
क्या ATM से गायब होने वाले हैं 500 रुपये के नोट ? इस पर विश्वाश करने से पहलें पढ़ लें ये पूरी खबर

नारी डेस्क:  सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही हैं कि भारतीय सरकार काले धन को रोकने के लिए ₹500 के नोट बैन करने की योजना बना रही है, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई है। हालांकि, RBI या सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है, और ₹500 के नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं और रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से वैलिड हैं। चलिए जानते हैं क्यों पैदा हुई कन्फ्यूजन। 


कैसे फैली अफवाह

दरअसल RBI ने बैंकों से यह पक्का करने को कहा था कि ATM से ₹100 और ₹200 के नोट भी निकलें, ताकि लोगों को छोटे नोट आसानी से मिल सकें। इस निर्देश का ₹500 के नोट बैन करने से कोई लेना-देना नहीं है। पर सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर कुछ मैसेज आने लगे जिसमें दावा किया गया कि सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हुआ है जिसमें कहा गया कि RBI मार्च 2026 से ₹500 के नोटों को ATM से निकालना बंद कर देगा और फिर धीरे-धीरे ₹500 नोटों को सर्कुलेशन से हटा दिया जाएगा। 


ये है सच्चाई

सरकार और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को पूरी तरह झूठ (Fake) बताया है। RBI ने मार्च 2026 तक ₹500 के नोटों को रोकने या बंद करने जैसा कोई ऐलान नहीं किया है। ₹500 के नोट आज भी वैध मुद्रा (Legal Tender) हैं और लेन-देन में पूरी तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं। सरकार ने कहा है कि लोग ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और पहले  आधिकारिक स्रोतों से जानकारी जांचें।


ATM में बदलाव क्यों हो रहा है?

कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि RBI ने बैंकों और ATM ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे कुछ मशीनों में ₹100 और ₹200 के नोट भी उपलब्ध करवाएं, ताकि छोटे नोट आसानी से मिल सकें। इसका मतलब यह नहीं कि ₹500 नोट बंद होने वाले हैं बस छोटे नोटों की उपलब्धता को बढ़ाया जा रहा है।
 

Related News