15 DECMONDAY2025 12:57:03 AM
Nari

जब लेडी PM को देख घुटनों पर बैठ गए प्रधानमंत्री, पहले नहीं देखा होगा ऐसा शानदार नजारा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 May, 2025 09:27 AM
जब लेडी PM को देख घुटनों पर बैठ गए प्रधानमंत्री, पहले नहीं देखा होगा ऐसा शानदार नजारा

नारी डेस्क: क्या आपने कभी किसी प्रधानमंत्री को घुटनों पर बैठा देखा है, नहीं तो अब देख लीजिए। अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने  इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी का जिस अंदाज में स्वागत किया वह काबीले तारीफ है। एडी रामा ने एक दिन पहले ही चौथी बार अल्बानिया के प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है, अब वह इटली की पीएम के लिए घुटनों पर ही बैठ गए। सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो खूब चर्चा में चल रही है। 


अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा नेशुक्रवार को यूरोप के नेताओं की मेज़बानी की, जिसमें मूसलाधार बारिश के बावजूद उनका शोमैन अंदाज़ फीका नहीं पड़ा। शो की शुरुआत रामा द्वारा चमकीले लाल कालीन पर नेवी ब्लू छाता घुमाने से हुई। प्रधानमंत्री ने सभा से पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, -"तिराना से, जहां आज पूरा यूरोप आया है और जहां पूरी दुनिया देख रही होगी, मैं आपको नमस्ते कहता हूं"।

PunjabKesari
यूरोपीय नेताओं के स्वागत समारोह की शुरुआत एडी रामा ने रेड कारपेट पर नीले रंग का छाता घुमाकर की। इस पर यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (ईपीसी) का लोगो बना हुआ था। एडी रामा इस दौरान नेकटाई और ट्रेडमार्क स्नीकर्स पहने हुए थे। राजनेताओं के क्रम में जब इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी पहुंची, तब एडी रामा घुटने टेककर जमीन पर बैठ गए। इस पर मेलोनी हंसने लगीं और उन्हें उठाने की कोशिश की। बाद में दोनों नेताओं ने हाथ भी मिलाया। एडी रामा मेलोनी को अक्सर अपनी इतालवी "बहन" कहते हैं।

PunjabKesari
जब मेलोनी पहुंची तो रामा ने चंचलता से ज़मीन पर घुटने टेक दिए - जैसा कि वह अक्सर अपनी इतालवी "बहन" के लिए करते हैं। उन्होंने इतालवी प्रधानमंत्री का स्वागत किया, लाल कालीन पर एक घुटने पर बैठकर सम्मानपूर्वक 'नमस्ते' कहा।  इस पर मेलोनी हंसने लगीं और उन्हें उठाने की कोशिश की। बाद में दोनों नेताओं ने हाथ भी मिलाया। एडी रामा मेलोनी को अक्सर अपनी इतालवी "बहन" कहते हैं।

Related News