![लोग पागल कहें, परवाह नहीं: जानवरों से इतना प्यार कि 1,300 डॉगी, 100 बिल्लियों को घर में ही दे डाली पनाह](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_12image_13_30_141888774wenxunhongnaripunjabke-ll.jpg)
जानवर कुदरत का दिया एक अनोखा तोहफा है। दुनियाभर में हजारों प्रजातियों के खूबसूरत जानवर मौजूद हैं। बेजुबान जानवर भले बोल नहीं सकते लेकिन वे भी हमारी तरह प्यार और गम का इजहार करते हैं। दुनिया में बहुत सारे एनिमल लवर्स मिल जाएंगे लेकिन चीन की 68 वर्षीय वेन झूनहोंग जानवरों से इस कदर प्यार करती हैं कि उनकी देखभाल के लिए उन्होंने लोगों की भी परवाह नहीं की।
1,300 कुत्ते, 100 बिल्लियां और 4 घोड़ों की कर रही देखभाल
पिछले दो दशकों से वेन झूनहोंग चीन में जानवरों की देखभाल कर रही हैं। उन्होंने अपने घर में 1,300 कुत्ते, 100 बिल्लियां और 4 घोड़े रखे हैं। वेन खुद इतने सारे जानवरों का खाना भी बनाती हैं। वेन सुबह 4 बजे उठती है और सभी जानवरों के लिए 500 किलो चावल, सब्जियां और मीट बनाकर उन्हें परोसती हैं। इसके साथ ही वह इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि जानवरों की सेहत अच्छी रहे और वे आपस में लड़ाई-झगड़ा ना करें।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_22_084795482wen-xunhong-naripunjabkesari-1.jpg)
लोग मुझे पागल कहते हैं: वेन
वेन का कहना है, 'कुछ लोगों का मानना है कि मैं पागल हूं। मगर, इनकी देखभाल करना भी जरूरी है। ये धरती इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी बनी है।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_24_425284578wen-xunhong-naripunjabkesari-2.jpg)
25 साल पहले डाॅग किया था एडॉप्ट
वेन ने 25 साल पहले एक डाॅग को एडॉप्ट किया था। वेन को स्ट्रीट डॉग्स बेहद पसंद हैं। वह इस बात को अच्छे से जानती हैं कि स्ट्रीट डॉग्स को आए दिन कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वेन ने इन जानवरों की देखभाल के लिए छ: वॉलंटियर्स भी रखे हुए हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_26_207753463wen-xunhong-naripunjabkesari-3.jpg)
वेन के घर में इतने सारे जानवर रखने के लिए जगह की कमी है। जहां वह रहती हैं उस घर के लिए भी वेन ने लोन लिया हुआ है। डाॅग्स, बिल्लीयों के अलावा वेन ने कई खरगोश और पक्षी भी रखे हैं।