22 DECSUNDAY2024 10:50:24 PM
Nari

ब्रेन स्ट्रोक नहीं आने देगी 2 घंटे की वॉक, 30 मिनट पैदल चलने के पढ़ लें लाजवाब फायदे

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 13 Jun, 2024 04:50 PM
ब्रेन स्ट्रोक नहीं आने देगी 2 घंटे की वॉक, 30 मिनट पैदल चलने के पढ़ लें लाजवाब फायदे

नारी डेस्क: हमेशा फिट एंड फाइन रहने के लिए पैदल चलना एक सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है। पैदल चलना कई तरह की गंभीर बीमारियों को दूर रखने में भी कारगर साबित होता है। डॉक्टर्स भी रोजाना कम से कम 30 मिनट चलने की सलाह देते हैं। कहा जाता है कि प्रतिदिन 30 मिनट वाक करने से हृदय संबंधी बीमारी कम होती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि डायबिटिक मरीजों के लिए यह लाभप्रद है। ऐसे में हम आपको पैदल चलने के कुछ अन्य फायदे बताएंगे, जिसे सुन कर आप आज से ही खुद वॉक करने लगेंगे। 

दिमाग

हफ्ते में दो घंटे चलने से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा 30 फीसदी तक कम हो जाता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि इससे हम दिन भर एक्टिव भी रहते हैं। इसके साथ ही यह  यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाता है।

PunjabKesari

हडि्डयां

हफ्ते में चार घंटे चलने से हिप फ्रैक्चर का खतरा 43 फीसदी तक कम हो जाता है। दरअसल, हर रोज वाक करने से जोड़ों को चिकनाई मिलती है और घुटनों की मांसपेशियों को मजबूती आती है। 

याददाश्त

अगर आप हफ्ते में 3 बार 40-40 मिनट चलते हैं तो आपका दिमाग तेज होगा। इसलिए रोजाना सैर करनी चाहिए। 

मूड

दिन में 30 मिनट चलने से डिप्रेशन का खतरा 36 फीसदी तक कम हो जाता है। आप हर दिन अच्छा फील करते हैं। 

PunjabKesari

दिल

हफ्ते के ज्यादातर दिनों में 30 से 60 मिनट की चहलकदमी दिल के दौरे का खतरा कम कर देती है। यह आपके रक्त से कोलेस्ट्राल को कम करने में मदद करता है। 

वजन

मोटापे का खतरा कम करना है तो हर दिए 1 घंटा पैदल चलिए। पैदल चलने से आपको कम से कम 150 से 200 कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती हैं। 

उम्र

हर हफ्ते 75 मिनट पैदल चलने से आप अपनी जिदंगी को कम से कम दो साल और बढ़ा सकते हैं। 

PunjabKesari

डायबिटीज के लिए 

डायबिटीज के मरीजों के लिए पैदल चलना किसी वरदान से कम नहीं है। रोजाना की सैर से आप डायबिटीज का खतरा 29% तक निचे ला सकते हैं। 
 

Related News