प्यार क्या है इस बात को इंसानों से ज्यादा जानवर में समझ होती है। जब किसी बच्चे की मां उससे अलग हो जाती है तो वह प्यार का मतलब ही भूल जाता है लेकिन दुनिया में जीना है तो दिल पर पत्थर रखकर जीना भी पड़ेगा। कुछ ऐसा ही इस वीडियो को देखकर लग रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटे से पिल्ले को एक बतख ने पाला। बतख ने पिल्ले की मां के गुजरने के बाद बत्तख ने उसका पालन पोषण किया। आइए आपको बताते हैं कि कैसे उस पिल्ले ने बतख का मान रखते हुए उसके बच्चों को अच्छा से पालन किया।
हर समय दिया साथ
बतख ने पिल्ले को एक बच्चे की तरह पाला। वो जहां भी जाती थी साथ में पिल्ले को लेकर जाती थी। ऐसे में पिल्ले ने सोचा जब भी वह बड़ा होगा तो उस बतख के बच्चों का भी ऐसे ही पालन करेगा।
बड़े होकर दिया बतख के बच्चों का साथ
वह पिल्ला जैसे बड़ा हो गया उसने उस बत्तख के बच्चों का भी उस तरीके से पूरा ख्याल रखा जैसे उसने बचपन में उसका रखा था। उसने एक-एक बच्चे की पूरी देखभाल की । उसे हर जगह अपने साथ लेकर गया। ऐसे में इस वीडियो को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि इंसानों में जानवरों से ज्यादा दिल होता है।
यह वीडियो देख आप यह कह सकते हैं कि इंसानों से भी ज्यादा दिल जानवरों में होता है। एक बच्चे की कैसे उसकी मां के जाने के बाद उस बतख ने देखभाल की अपना पूरा समय उसे दिया और जैसे वह बच्चा बड़ा हुआ तो उसने अपना फर्ज निभाते हुए बच्चों का पूरा साथ दिया।