15 DECMONDAY2025 10:38:51 AM
Nari

बद्रीनाथ हाईवे पर नदी में बह गई यात्रियों से भरी बस, एक का मिला शव बाकी हैं लापता

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Jun, 2025 11:24 AM
बद्रीनाथ हाईवे पर नदी में बह गई यात्रियों से भरी बस, एक का मिला शव बाकी हैं लापता

नारी डेस्क: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग आज बेहद बड़े हादसे का शिकार हो गया। रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में बद्रीनाथ हाईवे पर 18 सीटों वाली बस के अलकनंदा नदी में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई व कई घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ लोग लापता भी हैं, जिनकी तलाश जारी है।


पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अब तक एक शव बरामद किया गया है, जबकि कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि  रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने प पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।


 प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। बचाव दलों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें कुछ घायलों को सफलतापूर्वक निकाला गया तथा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जबकि अन्य की तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। ऐसे में आम जनता से धैर्य बनाए रखने तथा किसी भी भ्रामक या अपुष्ट सूचना पर विश्वास न करने का आग्रह किया जा रहा है।

Related News