15 JANWEDNESDAY2025 1:02:04 PM
Nari

'औकात में रह, अली सिर्फ जैस्मिन का है', सुनते ही बौखला गई निक्की तंबोली

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 21 Mar, 2021 02:01 PM
'औकात में रह, अली सिर्फ जैस्मिन का है', सुनते ही बौखला गई निक्की तंबोली

‘बिग बॉस 14’ भले ही खत्म हो गया लेकिन उससे जुड़े कंटेस्टेंट आज भी लाइमलाइट में है। बात निक्की तंबोली और राहुल वैद्य की करें तो उनके बीच दुश्मनी का सिलसिला अभी भी जारी है। एक इंटरव्यू में निक्की ने राहुल, अली गोनी और जैस्मीन भसीन को लेकर खुलकर बातें कि जिसे सुनकर फैंस काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने निक्की को ट्रोल करना शुरुकर दिया। राहुल वैद्य और अली गोनी के फैन्स ने ट्विटर पर ‘निकी तंबोली औकात में रह’ और ‘अली सिर्फ जैस्मीन का है’ ट्रेंड करना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

बस फिर क्या था, निक्की तंबोली ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए रिप्लाई किया। चलिए अब जान लेते हैं कि ऐसा क्या बोल गई निक्की की अली-जैस्मिन के फैंस ने उन्हें औकात में रहने की धमकी डे डाली...

अली के लिए दिल में साॅफ्ट कार्नर- निक्की

दरअसल, निक्‍की तंबोली ने हाल ही में एंडी कुमार के एक इंटरव्‍यू में घर के अंदर मौजूद अपने हर रिश्‍ते के बारे में खुलकर बात की थी। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने माना कि अली को लेकर उनके दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर है और वो अली को पसंद भी करती हैं। उन्‍होंने कभी अपनी लाइन क्रॉस नहीं की क्‍योंकि वो जानती है कि अली और जैस्मिन एक-दूसरे से कितना प्‍यार करते हैं। निक्‍की ने यह भी कहा कि अगर जैस्मिन से अलग होने के बाद अली उनके साथ डेट पर जाना चाहेंगे तो वो भी डेट पर जा सकती हैं। इंटरव्यू में निक्की ने बताया कि अली वैसा ही लड़का है जैसे लड़के उन्हें पसंद है। निक्की ने यह भी कहा कि जैस्मिन का कोई फैन बेस नहीं है। अब निक्की का अली के लिए ये सॉफ्ट कॉर्नर जैस्मिन और अली के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने निक्की को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

जिसके बाद निक्की भी चुप नहीं बैठीं और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया। ट्वीट में एक्ट्रेस ने उस हैशटैग का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- 'वाह, ये या वे, प्यार या नफरत, खुश हूं यह देखकर कि कुछ लोग मेरे बारे में बातें कर रहे हैं, हम्म, ये भी पेड करवाया है?'

 

बता दें कि निकी तंबोली शो में उस समय लाइमलाइट में आईं जब वो एक्स ब्वॉयफ्रेंड के शॉर्ट्स के लिए लड़ती दिखी थीं। हालांकि, इस पर निकी का कहना है कि उन्होंने ऐसा पब्लिक स्टंट के लिए नहीं किया था। उस दिन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को बहुत मिस कर रही थीं, इसलिए उन्होंने उसका शॉर्ट्स पहना था। इंटरव्यू में निकी तंबोली ने कहा, 'यह मेरी हाइलाइट करने की रणनीति नहीं थी। जब मैं बिग बॉस के घर जा रही थी तो मैं जानती थी कि मैं उन लोगों को बहुत मिस करूंगी जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं। इसलिए मैंने पिता के कपड़े और साथ में एक्स ब्वॉयफ्रेंड शॉर्ट्स ले गई थी।'

Related News