05 DECFRIDAY2025 1:40:15 PM
Nari

अटपटे कपड़ों के लिए मशहूर Urfi Javed  का टूटा सपना, नहीं मिली Cannes में जाने की इजाजत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 May, 2025 01:47 PM
अटपटे कपड़ों के लिए मशहूर Urfi Javed  का टूटा सपना, नहीं मिली Cannes में जाने की इजाजत

नारी डेस्क: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री उर्फी जावेद ने बताया कि वीजा रिजेक्ट होने के कारण वह कान्स फिल्म फेस्टिबल में शिरकत नहीं कर पायेंगी। उर्फी  के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको चौंकाएंगी। लेकिन अफसोस की बात है कि उर्फी जावेद इस प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि उनका वीज़ा रिजेक्ट हो गया। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए इस रिजेक्शन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। 

PunjabKesari
उर्फी जावेद ने लिखा- मैंने सोशल मीडिया पर कुछ भी अपलोड नहीं किया और कहीं नज़र भी नहीं आई क्योंकि मैं एक दौर से गुज़र रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चला। मैंने कई और चीज़ें ट्राई कीं, लेकिन वहां भी रिजेक्शन ही मिला। मुझे कान्स जाने का मौका भी मिला था (बड़ा-बड़ा शुक्रिया दीपा खोसला और क्षितिज कंकारिया का) लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था और मेरा वीज़ा रिजेक्ट हो गया। कुछ क्रेज़ी आउटफिट आइडियाज़ पर काम कर रही थी। मेरी टीम और मैं बहुत निराश हो गए। 

PunjabKesari
 उर्फी  ने हालांकि इस निराशा के बावजूद इस रिजेक्शन को प्रेरणा में बदल दिया और अपने फॉलोअर्स से भी आग्रह किया कि वे भी अपनी रिजेक्शन स्टोरीज़ साझा करें जिससे एक-दूसरे को प्रेरित किया जा सके। उन्होंने लिखा, मुझे यकीन है कि आप में से कई लोग भी रिजेक्शन का सामना कर रहे होंगे और मैं आपकी कहानियां जानना चाहती हूं। चलो एक-दूसरे का सपोटर् करें और हौसला बढ़ाएं। रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं होता। ये तो और मेहनत करने की प्रेरणा देनी चाहिए। कृपया प्तरिजेक्टेड हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी स्टोरीज़ शेयर करें और मुझे टैग करें। मैं इन्हें अपनी स्टोरीज़ में शेयर करूंगी जिससे दूसरों को भी प्रेरणा मिले। 

PunjabKesari
 उर्फी ने आगे लिखा- रिजेक्शन के बाद दुखी होना और रोना आम बात है। मैं भी रोती हूं। लेकिन उसके बाद क्या? हर रिजेक्शन में एक मौका छिपा होता है, बस ध्यान से देखो। जिंदगी में इतने रिजेक्शन के बाद भी मैं नहीं रुकी, और आपको भी नहीं रुकना चाहिए।  उर्फी ने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा- रिजेक्शन आपको परिभाषित नहीं करता, बल्कि आप उस सिचुएशन से क्या बनाते हो, वो करता है। चलिए अपनी रिजेक्शन स्टोरीज़ शेयर करें और दूसरों को इंस्पायर करें। प्तरिजेक्टेड हैशटैग का इस्तेमाल करें और मुझे टैग करें। बात करें इस बारे में! प्रेम
 

Related News