08 JANWEDNESDAY2025 6:30:42 PM
Nari

Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, पड़ोसी की दर्दनाक मौत!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 07 Jan, 2025 06:33 PM
Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, पड़ोसी की दर्दनाक मौत!

 नारी डेस्क: मुंबई में प्रसिद्ध सिंगर उदित नारायण के अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना अंधेरी वेस्ट स्थित शास्त्री नगर के स्काईपैन अपार्टमेंट में हुई। आग की वजह से करीब 75 साल के राहुल मिश्रा की मौत हो गई, जो उदित नारायण के पड़ोसी थे। वहीं, राहुल के रिश्तेदार रौनक मिश्रा को गंभीर चोटें आई हैं।

आग लगने का कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग का कारण एक जलता हुआ दीया था, जो पास के पर्दों में लग गया और इससे आग फैल गई। घटना के बाद राहुल की पत्नी मदद के लिए चिल्लाती हुई नीचे भागी। उनकी मदद के लिए चौकीदार दौड़े, लेकिन तब तक आग बहुत तेज हो चुकी थी।

दमकलकर्मियों ने किया आग पर काबू 

घटना के तुरंत बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचकर प्रयास शुरू किए। करीब 11.30 बजे तक आग बुझाई गई, लेकिन तब तक धातु और कांच के टुकड़े जमीन पर गिर चुके थे। इस हादसे के बाद बिल्डिंग का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया और बिजली सप्लाई भी काट दी गई। हालांकि, उदित नारायण और उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

सिंगर शान की बिल्डिंग में भी लगी थी आग 

यह पहली बार नहीं है जब किसी सिंगर की बिल्डिंग में आग लगी हो। इससे पहले 25 दिसंबर को सिंगर शान के बांद्रा स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग में भी आग लगी थी। उस आग में काफी नुकसान हुआ था। शान और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन उस घटना में भी दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी समय लगा था।

यह घटना दिखाती है कि घर में सावधानी बरतना कितना जरूरी है, खासकर जब दीपक या दीया जलाए जाएं। शहद, गर्म चीजें या जलती हुई वस्तुएं कभी भी आग का कारण बन सकती हैं, इसलिये हमें इनका ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, आग लगने पर तुरंत मदद की आवश्यकता होती है, जिससे किसी की जान न जाए।
 

 


 

Related News