16 NOVSATURDAY2024 6:04:54 AM
Nari

Karwa Chauth 2020: इस बार प्रियंका-करीना की तरह ट्राई करें न्यूड लिपस्टिक

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 Oct, 2020 12:32 PM
Karwa Chauth 2020: इस बार प्रियंका-करीना की तरह ट्राई करें न्यूड लिपस्टिक

करवा चौथ महिलाओं का सबसे फेवरेट त्योहार है। इस दिन महिलाएं खुद को सजाती हैं, मेहंदी लगाती हैं, नए कपड़े पहनती हैं, मेकअप करती हैं। हालांकि इस बार कोरोना के कारण बहुत सी महिलाएं बाजार से ज्यादा कुछ मेकअप के लिए शॉपिंग नहीं कर पाई। लेकिन आपको मेकअप करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज कल ट्रेंड में एक ऐसा मेकअप लुक है जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। हम बात कर रहे हैं न्यूड मेकअप लुक की। न्यूड मेकअप से आपकी खूबसूरती पर तो चार चांद लगेगा ही वहीं आपकी लुक में भी काफी चेंज आएगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस बार करवा चौथ पर न्यूड मेकअप से कैसे खुद को अच्छी लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

1. न्यूड मेकअप करें ट्राई

इस बार खुद को अलग लुक देने के लिए आप न्यूड मेकअप करें। इससे आपको सिंपल लुक मिलेगी वहीं आप और भी सुंदर दिखेंगी। 

कैसें करें न्यूड मेकअप 

1. पहले चेहरे को अच्छे से धो लें।
2. मेकअप बेस बनाएं ।

PunjabKesari
3. चेहरे पर हल्के शेड का फाउंडेशन इस्तेमाल करें
4. शिमर आईशैडो का प्रयोग न करें
5.आईलाइनर, काजल लगाने के बाद ट्रांसपेरेंट मस्कारा का सिंगल कोट लगाएं

2. आई मेकअप पर करें फोक्स 

आज कल आई मेकअप काफी ट्रैंड में है। अगर आप इस बार खुद को एक अलग लुक देना चाहती हैं तो आई मेक अप पर ज्यादा फोक्स करें। 

ब्राईट कलर आई मेक अप करें ट्राई

PunjabKesari

आप बहुत से आई लुक को फॉलो कर सकती हैं। न्यूड मेकअप के साथ ब्राईट कलर का आई मेकअप लुक आप की खूबसूरती को चार चांद लगा देगा।

स्मोकी आई से आंखों की खूबसूरती को बढ़ाएं

PunjabKesari

इसी के साथ आप स्मोकी आई मेकअप भी कर सकते हैं। स्मोकी आई मेकअप की एक स्पेशल बात है कि यह हर एक ड्रेस कलर के साथ मैच हो जाता है। आप ने चाहे लाल रंग की ड्रेस पहनी हो चाहे कोई भी कलर हो स्मोकी लुक हर एक रंग के साथ जचती है। आप स्मोकी आई लुक में गोल्डन कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

यूज करें कलरफुल आई लाइनर 

PunjabKesari

आप आई मेकअप के लिए कलरफुल आई लाइनर का इस्तेमाल करें। इस आई मेकअप लुक के लिए आपको ज्यादा मेकअप की भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि आप का आई मेकअप ही आपको अट्रैक्टिव लुक देगा। 

3. लाइट शेड्स के लिप कलर चुनें

 न्यूड मेकअप को और अच्छा लुक देने के लिए लाइट कलर के लिप शेड्स चुनें। पीच, पिंक और लाइट ब्राउन कलर के लिप शेड्स ही लगाएं। 

Related News