22 DECSUNDAY2024 9:52:25 PM
Nari

इस Summer Season ट्राई करें ये कूल फुटवियर, दिखेंगी स्टाइलिश

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Apr, 2021 08:36 PM
इस Summer Season ट्राई करें ये कूल फुटवियर, दिखेंगी स्टाइलिश

गर्मियों शुरू होते ही मार्केट में आउटफिट से लेकर फुटवियर तक छा जाते हैं। समर सीजन मार्केट में कई तरह के कूल और डिजाइनर फुटवियर जैसे- फ्लिप फ्लॉप, किटन हील्स, टाई एड डाई प्लैट सैंडल और चंकी स्नीकर्स ट्रेंड में हैं। इस सीजन आप इन्हें ट्राई करके कूल और स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो आइए आपको बताते हैं पांच कूल ट्रेडिंग फुटवियर्स के बारे में-

फ्लिप-फ्लॉप

PunjabKesari

गर्मियों के मौसम में पैरों से पसीना आने की प्रोब्लम होती है। इस मौसम में ओपन सूज काफी कंफर्टेबल रहते हैं। आप चाहें तो इस समर सीजन में फ्लिप फ्लॉप सैंडल ट्राई कर सकती हैं। इसे जींस, स्कर्ट और जंपसूट जैसे किसी भी आउटफीट से साथ पहना जा सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर फ्लिप फ्लॉप सैंडल कैरी किए नजर आती हैं। 

किटन हील्स

PunjabKesari

इन दिनों किटन हील्स सैंडल काफी ट्रेंड में हैं। इस पैटर्न के सैंडल की मार्केट में कई वराइटी मौजूद हैं। किटन हील्स की एनिमल प्रिंटेड सैंडल की भी काफी डिमांड है। इसके अलावा ब्लैक , वाइट और रैड कलर की हील्स और फ्लैट सैंडल काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसे आप लॉन्ग गाउन, स्कर्ट, साड़ी जैसे किसी भी इंडियन और वेस्टर्न ड्रैस पर ट्राई कर सकती हैं। 

टाई एड डाई फ्लैट सैंडल

PunjabKesari

टाई एड डाई के कपड़े फिर से ट्रेंड में आ चुके हैं। अब इस तरह के सैंडल्स की भी मार्केट में आ गए हैं। ये सैंडल काफी कूल और स्टाइलिश लुक देते हैं। आप इन फ्लैट सैंडल को टाई एड डाई कपड़ों के अलावा किसी भी समर ड्रैस के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। 

स्ट्रैपी सैंडल

PunjabKesari

गर्मियों में आप चाहें तो स्ट्रैपी सैंडल भी ट्राई कर सकती हैं। ये सैंडल काफी कंफर्टेबल और डिजाइनर हैं। मार्केट में प्लैट से लेकर हील्स सभी पैटर्न में ये सैंडल मौजूद हैं। इसे आप इंडियन और वैस्टर्न दोनों तरह की ड्रैस से साथ कैरी कर सकती हैं। 

चंकी स्नीकर्स 

PunjabKesari

अगर आप हाई हील्स नहीं पहनना चाहतीं तो चंकी स्नीकर्स शूज ट्राई कर सकती हैं। इसे आप जींस, जंप सूट और शॉर्ट ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं।

Related News