गर्मियों शुरू होते ही मार्केट में आउटफिट से लेकर फुटवियर तक छा जाते हैं। समर सीजन मार्केट में कई तरह के कूल और डिजाइनर फुटवियर जैसे- फ्लिप फ्लॉप, किटन हील्स, टाई एड डाई प्लैट सैंडल और चंकी स्नीकर्स ट्रेंड में हैं। इस सीजन आप इन्हें ट्राई करके कूल और स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो आइए आपको बताते हैं पांच कूल ट्रेडिंग फुटवियर्स के बारे में-
फ्लिप-फ्लॉप
गर्मियों के मौसम में पैरों से पसीना आने की प्रोब्लम होती है। इस मौसम में ओपन सूज काफी कंफर्टेबल रहते हैं। आप चाहें तो इस समर सीजन में फ्लिप फ्लॉप सैंडल ट्राई कर सकती हैं। इसे जींस, स्कर्ट और जंपसूट जैसे किसी भी आउटफीट से साथ पहना जा सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर फ्लिप फ्लॉप सैंडल कैरी किए नजर आती हैं।
किटन हील्स
इन दिनों किटन हील्स सैंडल काफी ट्रेंड में हैं। इस पैटर्न के सैंडल की मार्केट में कई वराइटी मौजूद हैं। किटन हील्स की एनिमल प्रिंटेड सैंडल की भी काफी डिमांड है। इसके अलावा ब्लैक , वाइट और रैड कलर की हील्स और फ्लैट सैंडल काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसे आप लॉन्ग गाउन, स्कर्ट, साड़ी जैसे किसी भी इंडियन और वेस्टर्न ड्रैस पर ट्राई कर सकती हैं।
टाई एड डाई फ्लैट सैंडल
टाई एड डाई के कपड़े फिर से ट्रेंड में आ चुके हैं। अब इस तरह के सैंडल्स की भी मार्केट में आ गए हैं। ये सैंडल काफी कूल और स्टाइलिश लुक देते हैं। आप इन फ्लैट सैंडल को टाई एड डाई कपड़ों के अलावा किसी भी समर ड्रैस के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
स्ट्रैपी सैंडल
गर्मियों में आप चाहें तो स्ट्रैपी सैंडल भी ट्राई कर सकती हैं। ये सैंडल काफी कंफर्टेबल और डिजाइनर हैं। मार्केट में प्लैट से लेकर हील्स सभी पैटर्न में ये सैंडल मौजूद हैं। इसे आप इंडियन और वैस्टर्न दोनों तरह की ड्रैस से साथ कैरी कर सकती हैं।
चंकी स्नीकर्स
अगर आप हाई हील्स नहीं पहनना चाहतीं तो चंकी स्नीकर्स शूज ट्राई कर सकती हैं। इसे आप जींस, जंप सूट और शॉर्ट ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं।