वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ ही लड़कियां अपनी तैयार करना शुरु कर देती हैं। शादी का दिन सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए भी बहुत ही खास होता है। खासकर दुल्हन की दोस्त तो अपनी बेस्टी की शादी में सजंने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ऐसे में अगर आप भी वेडिंग के लिए परफेक्ट आउटफिट्स की तराश कर रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के स्टाइलिश आउटफिट्स से इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
लहंगा-चौली
अगर आप वेडिंग में सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो सारा अली खान की यह ब्लैक लहंगा चौली वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। लाइट वेट आउटफिट के साथ हैवी मेकअप और अोपन हेयर्स के साथ आप अपना वेडिंग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
साड़ी
लड़कियों की सबसे पहली पसंद साड़ी होती है। ऐसे में अगर आप अपनी दोस्त की शादी में सिंपल और सॉबर साड़ी पहनना चाहती हैं तो सारा अली खान की तरह इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी और अपना पसंदीदा हेयरस्टाइल बनाकर शादी में सबसे यूनिक दिख सकती हैं।
सूट
हल्दी फंक्शन के लिए आप इस तरह का येलो सूट ट्राई कर सकती हैं। सिंपल येलोो सूट के साथ ग्रीन चूड़ियां और लाइट मेकअप के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
जैकेट सूट
जैकेट सूट आप बैचुलर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। लॉन्ग जैकेट, ब्लाउज और पलाजो और न्यूड मेकअप के साथ आप बैचुलर पार्टी की जान बन सकती हैं।
शरारा सूट
आजकल शरारा सूट का काफी क्रेज है ऐसे में अगर आप भी वेडिंग के किसी फंक्शन में इसे ट्राई करना चाहती हैं तो सारा की तरह व्हाइट फ्लावर्स वाला शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। सिंपल और लाइट वेट सूट में आप अपना लुक फ्लोरिश कर सकती हैं।
हाई स्लिट गाउन
सारा अली खान के जैसे आप हाई स्लिट गाउन भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। लाइट पिंक रफल गाउन शादी में पहनकर आप और भी गॉर्जियस दिख सकती हैं।
शॉर्ट ड्रेस
रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस आप डीजे नाइट में ट्राई कर सकती हैं। मैचिंग फूटवियर और लाइट मेकअप के साथ आप शादी में गॉर्जियस दिख सकती हैं।