22 DECSUNDAY2024 11:37:12 AM
Nari

Wedding Season! इस बार लुक में लगाएं चार चांद, ट्राईं करें सब्यसाची के डिजाइनर लहंगे

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 01 Nov, 2020 02:33 PM
Wedding Season! इस बार लुक में लगाएं चार चांद, ट्राईं करें सब्यसाची के डिजाइनर लहंगे

नवंबर का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने को वेडिंग सीजन भी कहा जाता है क्योंकि ज्यादातर शादियां इसी महीने में होती हैं। शादी पर हर लड़की का ड्रीम होता है कि उसका लंहगा सबसे खूबसूरत हो जिसमें वो एक दम रॉयल दिखे। हाल ही में नेहा कक्कड़ के वेडिंग लंहगे को लड़कियों ने खूब पसंद किया  नेहा कक्कड़ की यह ड्रेस सब्यसाची मूखर्जी द्वारा डिजाइन की गई थी। जो कि अपने खूबसूरत और स्टाइलिश लहंगों को डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं। 

डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लंहगा बहुत सी एक्ट्रेस अपनी शादी में पहन चुकी हैं। अब भई हर लड़की का मन होगा कि वह भी सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए लंहगे पहने। तो चलिए आज हम आपको शादी में पहनने के लिए स्टाइलिश और खूबसूरत लंहगे दिखाते हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bride Neha Kakkar @nehakakkar wears a pale pink classic Sabyasachi wedding lehenga embellished with ‘zardozi’ and ‘meenakari’ accents. Her look is accessorised with our signature heritage jewellery made with uncut diamonds, emeralds and pearls, set in 22k gold. @sabyasachijewelry Groom Rohanpreet Singh @rohanpreetsingh wears our classic pale pink quilted silk sherwani. His look is accessorised with strands of cultured Japanese pearls from the Sabyasachi heritage jewellery collection. Photo Courtesy: @deepikasdeepclicks Styled by @ruchikapoor Makeup by @vibhagusain Hair by @deepalid10 Venue: @jwmarriottdelhi Decor by @showkraftdesignerweddings Wedding planned by @theroyaleventsindia Wedding managed by @theshadiwale #Sabyasachi #BridesOfSabyasachi #SabyasachiBride #SabyasachiJewellery #GroomsOfSabyasachi #SabyasachiGroom #DreamWedding #NewDelhi #TheWorldOfSabyasachi @sabyasachiofficial @groomsofsabyasachi

A post shared by Brides of Sabyasachi (@bridesofsabyasachi) on Oct 29, 2020 at 6:42pm PDT

अगर आप अपनी वेडिंग पर ज्यादा डार्क कलर्स को पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आप नेहा कक्कड़ का वेडिंग आउटफिट भी ट्राई कर सकती है। नेहा का लहंगा पेल पिंक कलर में था। इसमें जरदोजी और मीनाकरी का वर्क भी किया हुआ है। तो आईए आपको  दिखाते हैं कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।  

 

 

सिंदूरी रंग का लंहगा ट्राई करें

अगर आप डार्क रेड की दीवानी है तो आप सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ सिंदूरी रंग का लंहगा ट्राई कर सकती हैं। इस लंहगे के आस-पास गोल्डन कलर का गोटा वर्क काफी जच रहा है। 

सिल्क लंहगा भी लगेगा खूबसूरत

इस बार ट्राई करें सिल्क का लंहगा। आजकल सिल्क के लंहगे पहनने का काफी ट्रेंड है। आप सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए इस लंहगे से काफी आईडियाज ले सकती हैं। 

गोटा पट्टी वर्क लंहगा

लाइट शेड्स की दिवानी हैं तो सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ आप यह गोटा पट्टी वर्क लंहगा ट्राइ कर सकती हैं। यह लंहगा आपको एक अलग लुक देगा और साथ ही में आप इसमें बेहद खूबसूरत भी दिखेगी। 

मेहरून शेड भी आज कल काफी ट्रेंड में है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दुल्हन इसमें कितनी सुंदर दिख रही है। इस लुक को और खूबसूरत बना रहा है दुल्हन द्वारा वियर की गई ज्वैलरी। 

Related News