22 DECSUNDAY2024 10:04:09 PM
Nari

रिया से तुलना होने पर भड़की देवोलिना, बोलीं- ना मैंने कभी ड्रग्स खाया और ना खिलाया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Sep, 2020 01:56 PM
रिया से तुलना होने पर भड़की देवोलिना, बोलीं- ना मैंने कभी ड्रग्स खाया और ना खिलाया

सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती जेल की हवा खा रही है। रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और वह 22 सिंतबर तक जेल में रहेंगी। ऐसे में रिया की गिरफ्तारी को जहां कुछ स्टार्स ने सही बताया तो वहीं कुछ स्टार्स ने इसका विरोध किया। वहीं इसी बीच यूजर्स ने सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य की तुलना रिया से कर दी। जिसके बाद देवोलिना और यूजर्स में जंग छिड़ गई। 

दरअसल, बीते दिनों सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने रिया को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। अंकिता के लिखे पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर यूजर्स तक ने अपना रिएक्शन दिया। इन्हीं सेलेब्स में से देवोलिना भट्टाचार्य भी शामिल थी। जब देवोलिना ने अंकिता को सपोर्ट करते हुए अपनी राय रखी तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने देवोलिना को उनका पुराना विवाद याद दिलाते हुए उनकी तुलना रिया से कर दी। 

PunjabKesari

ट्विटर पर Bhuvifan नाम के एक यूजर ने लिखा, 'आप भी कुछ समय पहले जेल और कोर्ट के चक्कर काट रही थी।' दरअसल, दो साल पहले देवोलिना से हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ की थी।

 

PunjabKesari

 

जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए देवोलिना ने लिखा, 'भगवान की दुआ से ऐसी नौबत आई नहीं मेरी। भगवान ना करें आपके चक्कर ना लग जाए। संभल के रहिएगा।'

 

PunjabKesari

 

जिसके बाद यूजर ने रिया का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'एक हत्या के मामले में रिया से पूछताछ की गई है, वह अभी तक दोषी नहीं पाई गई।' 

 

PunjabKesari

 

जिसका जवाब देते हुए एक अन्य ट्वीट कर देवोलिना ने लिखा, 'और हां, मैंने कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया और न ही मैंने किसी को खिलाया। न ही मैंने किसी के फाइनेंस का दुरुपयोग किया है। आशा है कि आप समझ गए होंगे कि मेरा क्या मतलब है।'

 

PunjabKesari

Related News