10 OCTTHURSDAY2024 7:03:19 AM
Nari

17613 यूनिट रक्तदान कर दी लाला जी को श्रद्धांजलि

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Sep, 2024 03:57 PM
17613 यूनिट रक्तदान कर दी लाला जी को श्रद्धांजलि

पंजाब केसरी समूह के संस्थापक और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश के अलावा 3 यूनियन टैरेटरीज जम्मू- कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली-एन.सी.आर. में लगाए गए करीब 196 ब्लड डोनेशन कैप्स के दौरान रक्तदानियों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 17613 यूनिट रक्तदान करके लाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

PunjabKesari

संगरूर में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान ज्योति प्रज्वलित करते हुए पंजाब केसरी समूह के निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा, उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता हरपाल कौर, हारका विधायक नरिन्द्र कौर भारज और सीनियर नेता विनरजीत गोल्डी

ये ब्लड डोनेशन कैम्प पंजाब केसरी समाचार पत्र के पाठकों और पंजाब केसरी वैब टी.वी. के पाठकों और दर्शकों के सहयोग से लगाए गए। लाला जी की शहादत को नमन करने के लिए पंजाब केसरी समूह ने 2017 में यह मुहिम शुरू की थी और 2017 में लगाए गए पहले कैम्प में 2574 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया था। इसी तरह 2018 में 4620 यूनिट, 2019 में 6066 यूनिट व 2022 में 5349 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया, जबकि 2023 में 13512 यूनिट रक्तदान का रिकार्ड बनाया गया था।

PunjabKesari


श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम और रक्तदान शिविर के दौरान पंजाब केसरी समूह (जालंधर) के निदेशक आरूष चोपड़ा से चर्चा करते केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्र


2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण ब्लड डोनेशन कैम्प नहीं लगाए जा सके। पिछले 6 साल में लगाए कैंपों में अब तक 49,734 यूनिट बल्ड एकत्रित किया जा चुका है। लाला जी ने देश की एकता और अखंडता की खातिर अपने खून का बलिदान किया था और उनकी शहादत को सलाम करते हुए अब तक देश में हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान कर चुके हैं। इस रक्तदान से हजारों मरीज को लाभ हुआ है।

PunjabKesari

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान मुख्यातिथि के तौर पर पधारे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पंजाब केसरी समूह के निदेशक श्री अविनय चोपड़ा ने स्वागत किया

 

PunjabKesari

 रक्तदान करते हुए रक्तदानी

Related News