03 NOVSUNDAY2024 1:54:14 AM
Nari

ये 6 Bun हर किसी आउटफिट्स के साथ देंगे Trendy Look, वेडिंग या पार्टी में करें ट्राई

  • Edited By palak,
  • Updated: 27 Dec, 2022 01:43 PM
ये 6 Bun हर किसी आउटफिट्स के साथ देंगे Trendy Look, वेडिंग या पार्टी में करें ट्राई

शादी हो या पार्टी लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है आउटफिट्स और हेयरस्टाइल। अगर आउटफिट के साथ मनपसंदीदा हेयरस्टाइल नहीं होगा तो सारा लुक बेकार लगता है।  ऐसे में बहुत सी लड़कियां शादी या फिर पार्टी के लिए ज्यादातर बन बनवाना ही पसंद करती हैं। वेस्टर्न या ट्रेडिशनल किसी भी अटायर के साथ आप बन बनवा सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे बन जिन्हें आप वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं...

लूज बन 

लूज बन आप शादी में ट्राई कर सकते हैं। वेस्टर्न या ट्रेडिशनल किसी भी अटायर के साथ आप इस तरह की बन कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ लूज बन बनाकर आप शादी में ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

क्लासिक जूड़ा विद गजरा 

एवरग्रीन एथनिक लुक के लिए आप बालों में गजरा लगा सकती हैं। खासकर हैवी साड़ी के साथ आप इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं। मिड पार्टेड, ग्लॉसी बन फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज या गजरा के साथ आप अपना लुक कंप्लीट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

मैसी बन 

मैसी बन आप वेडिंग आउटफिट के साथ बना सकते हैं। ज्यादा टाइट अगर आप बाल नहीं बांधना चाहते तो इस तरह के मैसी बन बालों में बना सकते हैं। मैसी बन के साथ आप कोई भी आउटफिट कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

फ्रैंच बन 

आप सिंपल बन ट्राई नहीं करना चाहते तो फ्रैंच बन वेडिंग में ट्राई कर सकते हैं। आगे से फ्रैंच बनाकर बालों को एक डिफ्रेंट लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

साइड बन 

आप इस तरह का बन भी बालों का बना सकती हैं। सिंपल और  गॉर्जियस लुक के साथ आप शादी में हर किसी से अलग दिखेंगी। खासकर इस तरह का हेयरस्टाइल बनाकर आप बालों को टाइअप कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल बन 

आप बालों में सिंपल बन भी बना सकती हैं। सारे बालों को कवर करके लूज सा बन बनाकर आप बालों को एक सिंपल तरह का लुक दे सकती हैं। खासकर लहंगे या साड़ी के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Related News