10 JANFRIDAY2025 3:51:46 AM
Nari

सुशांत की मौत पर नेहा-टोनी कक्कड़ ने शेयर की पोस्ट, लिखा-वो सबकुछ चुपचाप सह रहा था

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 17 Jun, 2020 01:30 PM
सुशांत की मौत पर नेहा-टोनी कक्कड़ ने शेयर की पोस्ट, लिखा-वो सबकुछ चुपचाप सह रहा था

भले ही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन वह लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है। हर किसी के लिए यकीन कर पाना मुश्किल है कि एक होनहार एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहा। सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स उन्हें याद करते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। 

नेहा ने पोस्ट शेयर कर सुशांत को किया याद

हाल में ही बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई व म्यूजिक कंपोजर टोनी कक्कड़ ने सुशांत की याद में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक्टर के बारे में कुछ लाइनें लिखी।  इस वीडियो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, 'तुम जहां हो खुश रहो, शांति से रहो. हम लोग हमेशा तुम्हारे फैंस रहेंगे सुशांत. टोनी भाई को बढ़िया तरीके से लिखने के लिए बधाई.' 

साथ ही उन्होंने लिखा, डिप्रेशन बेहद खराब बीमारी है. अपने दिल की बात कहिए. हिचकिचाइए मत. रियल लाइफ हीरो भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. तुम याद आओगे सुशांत.

बता दें कि वीडियो के जरिए टोनी कक्कड़ ने सुशांत के मन की स्थिति को बयां किया। उन्होंने कहा...

वो कुछ खामोशी में कह कर था

वो चुपचाप काफी कुछ सह रहा था

वो आखिर खुद अकेले रुक पाता भी कैसे

उसके सपनों का महल ढह रहा था

उसे पता था सब तमाशबीन है

कुछ करेंगे नहीं

बताकर भी क्या फायदा

शोर बहुत करता है ये शहर भीड़भाड़ वाला

इसलिए वो खुद चुप रह रहा था

वो कुछ खामोशी में कह रहा था

वो सबकुछ चुपचाप सह रहा था

बता दें कि नेहा ने भाई टोनी ने सुशांत की मौत पर एक ओर पोस्ट भी शेयर की। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Your death is a Huge huge loss 🙏🥺 #sushantsinghrajput

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar) on Jun 15, 2020 at 10:22pm PDT

Related News