22 NOVFRIDAY2024 1:53:23 PM
Nari

सूखे हुए मेकअप प्रोडक्ट्स को इन ब्यूटी हैक्स से बनाएं नए जैसा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 03 Jan, 2022 12:20 PM
सूखे हुए मेकअप प्रोडक्ट्स को इन ब्यूटी हैक्स से बनाएं नए जैसा

महिलाएं शादी, पार्टी या किसी फंक्शन में ही मेकअप करना पसंद करती है। मगर लंबे समय तक इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से ये सूखने लगते हैं। वहीं कई बार मेकअप प्रोडक्ट्स टूटने की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में महिलाएं इन्हें फेंक देना ही सही समझती है। मगर आप कुछ आसानी ब्यूटी हैक्स आजमाकर मेकअप की इन चीजों को पहले की तरह नए जैसा बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इन ब्यूटी हैक्स के बारे में...

PunjabKesari

pc: www.self,.com

मस्कारा और लिक्विड लाइनर- अक्सर मस्कारा और लिक्विड लाइनर जल्दी ही सूख जाने की शिकायत होती है। इसे ठीक करने व दोबारा यूज करने के लिए आप इसमें आई ड्रॉप की कुछ बूंदें डालें। फिर इसे अच्छी से शेक करें। आपका मस्कारा और लिक्विड लाइनर पहली की तरह एकदम परफेक्ट हो जाएगा।

 

कॉम्पैक्ट पाउडर- कई बार मेकअप करते हुए या गलती से कॉम्पैक्ट पाउडर हाथ से गिरकर टूट जाता है। ऐसे में महिलाएं इसे बेकार समझकर फेंक देती है। मगर आप एक आसान तरीका अपनाकर इसे दोबारा इस्तेमाल में ला सकती है। इसके लिए टूटे कॉम्पैक्ट पाउडर के टुकड़ों को जिप बैग डालकर अच्छे से क्रश करके उसका बारीक पाउडर बनाएं। अब इसे साफ व सूखे कंटेनर में डालकर ऊपर से कुछ बूंदें अल्कोहल की डालकर मिलाएं। फिर गीले हुए इस पाउडर के ऊपर टिश्यू पेपर रखकर हल्के दबाएं और कॉम्पेक्ट को रातभर सूखने दें। अगली सुबह इसे चेक करें। आपको एकदम नए जैसा कॉम्पैक्ट पाउडर मिल जाएगा।

PunjabKesari

pc: Huffpost

आईशैडो- टूटे कॉम्पैक्ट पाउडर की तरह आप खराब हुए आईशैडो को भी आसानी से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए टूटे आईशैडो के टुकड़ों को प्लास्टिक के जिप लॉक बैग में डालकर बारीक पाउडर बनाएं। फिर इसे साफ व सूखे कंटेनर में डालें। ऊपर से पानी की कुछ बूंदें डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट बनाते हुए मिलाएं। इसके बाद आईशैडो पर टिश्यू लगाकर चिकना करें। फिर टिश्यू को हटाकर रातभर इसे सूखने दें। अगले दिन तक आपका आईशैडो एकदम सही व इस्तेमाल करने जैसा हो जाएगा।

 

लिक्विड सिंदूर- सूखे हुए लिक्विड सिंदूर को सही करने के लिए इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलातर शेक करें। इससे आपका लिक्विड सिंदूर पहले की तरह एकदम सही हो जाएगा।

 

लिक्विड लिपस्टिक- अगर अपनी सूखी लिक्विड लिपस्टिक को फेंकने की जगह मिनटों में सही कर सकती हैं। इसके लिए इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से शेक करके रातभर रख दें। अगली सुबह आप नए जैसी लिक्विड लिपस्टिक यूज कर सकती है।

PunjabKesari

pc: Times Of India

नेल पेंट- अक्सर लड़कियां नेल पेंट सूख जाने से परेशान रहती है। मगर आप इन सूखी नेल पेंट को फेंकने की जगह ब्यूटी हैक्स अपनाकर इसे नए जैसा बना सकती है। इसके लिए इसमें एसीटोन की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से मिलाएं।

 

Related News