27 NOVWEDNESDAY2024 5:15:00 PM
Nari

Gautam Adani के लिए पत्नी ने दांव पर लगाया अपना करियर, मिलिए लाइमलाइट से दूर रहने वाली प्रीति अडानी से

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Nov, 2024 02:40 PM
Gautam Adani के लिए पत्नी ने दांव पर लगाया अपना करियर, मिलिए लाइमलाइट से दूर रहने वाली प्रीति अडानी से

नारी डेस्क:  अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पिछले  कुछ दिनों से विवादों में चल रहे हैं, जिसके चलते उनके  शेयर धड़ाम हो गए हैं। आज हम उनकी प्रोफेशनल नहीं पर्सनल लाइफ पर चर्चा करेंगे जिसे लेकर बेहद कम ही बात होती है। आज हम बात करेंगे उस महिला की जिसे अडानी अपने जीवन की अर्धस्तंभ बताते हैं। उन्होंने गौतम अडानी के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया था। 

PunjabKesari
हम बात कर रहे हैं अडानी की पत्नी प्रीति अडानी की जो  एक सामाजिक कार्यकर्ता और अदानी फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। एक प्रशिक्षित डेंटिस्ट होने के बावजूद, प्रीति ने समाजसेवा के लिए अपने पेशे को छोड़कर अदानी फाउंडेशन के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया।  यह कहना उचित है कि प्रीति अडानी छाया में रहती हैं, जबकि अधिकांश सुर्खियां उनके पति गौतम अडानी के नाम हैं। 

PunjabKesari
प्रीति अदानी का जन्म मुंबई में हुआ और उनका पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ।  उन्होंने गौतम अदानी से शादी के बाद अपनी शिक्षा पूरी की।  1996 में उन्होंने अदानी फाउंडेशन की शुरुआत की, जो आज शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है।  प्रीति अदानी का कहना है कि उनके पति गौतम अदानी की लगन और दृष्टिकोण उन्हें प्रेरित करते हैं। उनके नेतृत्व में अदानी फाउंडेशन ने लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।  

PunjabKesari
प्रीति अदानी को पढ़ने और बागवानी का शौक है। समाज सेवा के अलावा वह परिवार के साथ समय बिताना भी पसंद करती हैं। प्रीति अडानी ने मार्च 2024 में तब सुर्खियाँ बटोरीं, जब वे जामनगर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग समारोह में शामिल हुए थे। यह उन दुर्लभ क्षणों में से एक था जब हमने गौतम अडानी और प्रीति अडानी को एक साथ देखा। इस कपल ने अपनी सादगी से  लोगों का दिल जीत लिया था।

PunjabKesari
एक पुराने इंटरव्यू में में, गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के बारे में खुलकर बात की और उन्हें हमेशा साहसिक निर्णय लेने का श्रेय दिया। अरबपति ने बेहतर और अधिक योग्य विकल्प होने के बावजूद उन्हें चुनने के लिए प्रीति को धन्यवाद भी दिया।  उन्होंने कहा था कि प्रीति उनकी सफलता के पीछे 'सबसे महत्वपूर्ण कारण' हैं।

Related News