21 DECSATURDAY2024 11:18:49 PM
Nari

क्या फेमस होने के लिए शहनाज ने यूज किया सिद्धार्थ का नाम? बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट ने बताई असलियत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Nov, 2024 12:50 PM
क्या फेमस होने के लिए शहनाज ने यूज किया सिद्धार्थ का नाम? बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट ने बताई असलियत

नारी डेस्क: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी पूर्व "बिग बॉस 13" की हाउसमेट शहनाज गिल के बारे में बात की और साझा किया कि जीवन में उनके आगे बढ़ने के पीछे का कारण यह है कि वह "मनोरंजक और दिल से एक खूबसूरत इंसान हैं।" अपनी फिल्म "राजाराम" के प्रचार के दौरान खेसारी ने शहनाज को लेकर बात की, जिन्होंने 2020 के "बिग बॉस 13" से सुर्खियां बटोरीं, जिसमें दिवंगत स्टार सिद्धार्थ शुक्ला विजेता थे। 

PunjabKesari
भोजपुरी स्टार ने कहा- शहनाज दिल से बहुत मनोरंजक और खूबसूरत इंसान हैं, यही कारण है कि वह जीवन में इतना आगे बढ़ रही हैं। जो लोग दिल से काम करते हैं, उन्हें कोई नहीं रोक सकता। वह बहुत मजबूत इंसान हैं और इसी के साथ वह अपनी उदासी को छोड़कर आगे बढ़ गईं। उन्होंने दर्शकों से मिले सभी प्यार को स्वीकार किया और लोगों ने उन्हें स्वीकार किया। एक कलाकार के लिए यह एक खूबसूरत चीज है और मुझे लगता है कि जो लोग मजबूत होते हैं, वे जिंदगी में आने वाली हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।" 

PunjabKesari
यह पूछे जाने पर कि सलमान खान अभिनीत फिल्म "किसी का किसी भी जान" से 2023 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री को अक्सर सिद्धार्थ के नाम का इस्तेमाल करने के लिए ट्रोल किया जाता है इस पर  खेसारी ने कहा- "सिद्धार्थ का नाम आसिम रियाज ने भी इस्तेमाल किया, वह आगे क्यों नहीं बढ़ सके। विषय वह नहीं है। जिस व्यक्ति में टैलेंट होता है, उसे किसी के नाम का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती और इसके बजाय वह अपना नाम बनाता है। जिन लोगों में कोई टैलेंट नहीं होता, वे दूसरों को ट्रोल करते हैं..." खेसारी ने कहा कि शहनाज बहुत टैलेंटेड हैं।

PunjabKesari

एक्टर का कहना है कि-  "शहनाज में बहुत टैलेंट है और इसीलिए वह जिंदगी में आगे बढ़ी। सिद्धार्थ भी बहुत प्रतिभाशाली थे... हर कोई सिद्धार्थ से लड़ता था (बिग बॉस 13 के घर में) फिर हर कोई उनसे प्यार भी करता था, वे जीवन में कहां चले गए? शहनाज़ आगे क्यों बढ़ी? ऐसा इसलिए है क्योंकि उसके पास कुछ है और इसीलिए वह आसमान छू रही है।जो लोग दूसरों का सम्मान करते हैं, उनका दूसरे भी सम्मान करेंगे," उन्होंने निष्कर्ष निकाला" ।

Related News