03 NOVSUNDAY2024 1:10:33 AM
Nari

पंजाब सरकार का एक और ऐलान, 5 जिलों के लिए लागू किए नए नियम

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 Aug, 2020 02:08 PM
पंजाब सरकार का एक और ऐलान, 5 जिलों के लिए लागू किए नए नियम

पंजाब में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब में अब शाम को 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। वहीं अब पंजाब सरकार की तरफ से और सख्ती बरती जा रही है और अब पंजाब के इन 5 जिलों में सख्ती को देखते हुए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। 

आपको बता दें कि यह नियम जिन 5 जिलों में लागू किए गए हैं वह है लुधियाना, पटियाला, जालंधर, अमृतसर और मोहाली और इन नए नियमों के तहत आज से इन जिलों में ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत ही सिर्फ़ 50 प्रतिशत दुकाने खुलेंगी।

नियमों के अनुसार ग़ैर ज़रूरी सामान की आधी दुकानें ही खुल सकेंगी और वहीं ज़रूरी समान की दुकानों पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी।

PunjabKesari

बढ़ रहे कोरोना के केस 

आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना के कस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने अब सख्ती की है। जिन 5 जिलों में कोरोना के केस सबसे ज्यादा है वहां पंजाब सरकार आज से इन नियमों को लागू करेगी। वहीं देशभर की बात करें तो रोजाना हजारों की गिनती में केस आ रहे हैं ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। 

Related News