
नारी डेस्क: आजकल लोगों में सब्र कम होता जा रहा है। हर चीज की जल्दी है, हर कोई तुरंत परिणाम चाहता है। अब एक शख्स को ही देख लीजिए जिस कंपनी में वह नौकरी मांगने गया था वहीं पर उसने खून- खराबा कर दिया। इस शख्स ने मैनेजर को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने नौकरी देने से इंकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: महिलाओं की कब्र से कफन उठा कर भागे चोर
यह मामला है उत्तर प्रदेश के वाराणसी का। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कोरियर कंपनी में नौकरी मांगने के लिए मैनेजर विकास तिवारी से मिलने गया था। जब मैनेजर ने नौकरी देने से मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि मैनेजर ने उसे अगले दिन आने को कहा था। आरोपी पहले वहां से चला गया और फिर कुछ देर बाद वापस आकर मैनेजर को गोली मार दी।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लगा झटका
घायल अवस्था में मैनेजर को BHU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, गोली मैनेजर चेहरे पर लगी थी जिसके कारण वे लहूलुहान हो गए थे। सीटीवीवी फुटेज से हमलावर की पहचान की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया हे।