हमारी राशि की तरह जन्म तारीख भी हम पर खास प्रभाव डालती है। इससे भी किसी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों को जाना जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख में जन्मीं लड़कियों के बारे में बताते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार, ये लड़कियां तेज दिमाग, क्रिएटिव सोच की मालिक होती है। ये जीवन में रिस्क लेने की जगह उसका डटकर सामना करती है। चलिए जानते हैं इनकी अन्य खूबियों के बारे में...
तेज दिमाग की मालिक
ये लड़कियां तेज दिमाग और सुलझी हुई होती है। ऐसे में ये दूसरों से काम निकालवाने में भी माहिर होती है।
क्रिएटिव सोच की मालिक
ये लड़कियां क्रिएटिव सोच की मालिक होती है। इन्हें हमेशा कुछ नया करना पसंद होता है। इनमें निर्णय लेने की क्षमता काफी अच्छी होती है। ऐसे में ये हमेशा दूसरों से अलग व बेहतरीन काम करती है। इसके साथ ही ये जिंदगी में किसी काम को रिस्क लेने से भी कतराती नहीं है।
स्वतंत्र ख्यालों वाली
ये स्वतंत्र ख्यालों वाली होती है। इन्हें किसी बंदिश में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। ऐसे में ये हर काम वहीं करती है जो इन्हें अच्छा लगे।
करियर में खूब कमाती नाम
तारीख 5 वाली लड़कियां कारोबार में खूब तरक्की पाती है। इसके साथ ही ये मैनेजर, लेखन, पब्लिक रिलेशन अधिकारी, वकील, जज, डॉक्टर, पत्रकार या फिर ज्योतिष विज्ञान में करियर बना सकती है।
खुशमिजाज
ये लड़कियां किसी बात को लेकर लंबे समय तक दुखी रहने की जगह उस पल को भुलाना सही समझती है। ये जिंदगी हंसी-खुशी से बीताना पसंद करती है। ऐसे में ये खुद के साथ दूसरों को भी खुशियां बांटती है।
सुखी वैवाहिक जीवन
वैसे तो ये लड़कियां जल्दी ही सामने वाले पर आकर्षित हो जाती है। ऐसे में इन्हें जल्दी धोखा भी मिल जाता है। मगर एक बार धोखा खाने पर ये अलर्ट हो जाती है। इसलिए दूसरी बार इन्हें सच्चा प्यार मिल जाता है। ऐसे में इनकी मैरिड लाइफ हंसी-खुशी से बीतती है।
पैसों को लेकर लक्की
तारीख 5, 14 या 23 में जन्मीं लड़कियां भविष्य में होने वाली घटनाओं का भी कुछ हद तक पहले ही अनुमान लगा लेती है। ऐसे में ये हर काम में जल्दी ही सफलता पाती है। इसके साथ ही इन्हें जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याएं कम होती है।
दोस्ती की लंबी लिस्ट
अपने तेज दिमाग, खुशमिजाज व मिलनसार नेचर से ये हर किसी का दिल जल्दी जीत लेती है। इसलिए हर कोई इनका दोस्त बनने की कोशिश करता है। ऐसे में इनकी दोस्तों की लिस्ट काफी लंबी होती है।