23 DECMONDAY2024 3:20:30 AM
Nari

किंग खान के प्रोड्यूसर दोस्त करीम मोरानी की बेटी है कोरोना पॉजिटिव

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 06 Apr, 2020 01:44 PM
किंग खान के प्रोड्यूसर दोस्त करीम मोरानी की बेटी है कोरोना पॉजिटिव

कनिका कपूर के बाद बॉलीवुड में प्रोड्यूसर की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बॉलीवुड बादशाह 'शाहरुख खान' की चेन्नई एक्सप्रेस और रावन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव निकली है। बेटी शजा मोरानी को अभी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। 

PunjabKesari

दरअसल, कुछ दिनों पहले वे ऑस्ट्रेलिया से मुंबई वापस आई थी। लेकिन आने-जाने की डेट की कोई डिटेल नहीं मिली है। देखा जाए तो यह भी नहीं कहा जा सकता है कि यह संक्रमण वो ऑस्ट्रेलिया से लेकर आई है या उन्हें यह मुंबई में हुआ है। कई लोग तो यह भी कह रहे है कि सबको यानी उनकी पूरी फैमिली का टेस्ट होना चाहिए। 

PunjabKesari

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर करीम मोरनी का कहना है कि शजा ना ही कहीं बाहर गईं और ना ही विदेश से आए किसी व्यक्ति के संपर्क में आईं, वो और उनका पूरा परिवार हैरान है कि आखिर उनकी बेटी को यह हुआ कैसे ? वहीं उनकी बेटी नानावटी अस्पताल में आइसोलेशन में है। 
 

Related News