22 DECSUNDAY2024 12:57:05 PM
Nari

शादी में बनना चाहते हैं सबसे स्टाइलिश कपल तो Deepika-Ranveer से लें इंस्पिरेशन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 Jan, 2023 12:28 PM
शादी में बनना चाहते हैं सबसे स्टाइलिश कपल तो Deepika-Ranveer से लें इंस्पिरेशन

शादी का सीजन चल रहा है, इस दौरान महिलाएं तो बड़े शौक से कपड़ों का चयन करती हैं और बन-ठन कर कहर ढाती हैं, लेकिन पतिदेव का क्या? अक्सर महिलाएं को अपने पति से शिकायत रहती है कि वो अच्छे से तैयारी नहीं हुए, ड्रेस कॉर्डिनेट नहीं हो रही,  फोटो अच्छी नहीं आएगी, साथ खड़े अच्छे नहीं लग रहे है और भी ना जाने क्या-क्या। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल दीपिका-रणवीर के बेस्ट लुक्स के बारे में जिसको आप इस शादी के सीज़न में अपने पार्टनर के साथ ट्राई कर सकती हैं। यकीन मानिए आप दोनों  कि ड्रेस ना सिर्फ बहुत अच्छे से कॉर्डिनेट करेगी, बल्कि किसी की नजर आप दोनों में से हटेगी भी नहीं....

लुक रीगल

हर कोई डिज़ाइनर कपड़े अफॉर्ड नहीं कर सकता, लेकिन कपल के रुप में ये पॉसिबल है कि आप मैचिंग एम्ब्रॉयडर्ड लुक्स को इस शादी सीज़न के लिए चुनें।

PunjabKesari

वाइब्रेंट कलर्स

रंग आपके बेस्ट फ्रेंड हो सकते हैं अगर आप शादी में कुछ मॉर्डन लुक चाहती हैं और भीड़ में कुछ अलग भी दिखना चाहती हैं तो दीपिका-रणवीर की तरह ये रेड और बैल्क का कॉन्ट्रास्ट और यूनिक लुक भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

सिंपल येट ब्यूटीफल

आप स्टेटमेंट लुक के लिए कुछ स्टबल चुनना चाहती हैं? ये व्हाइट ऑन व्हाइट एस्मेबल्ड लुक काफी एलिगेंट लगेगा।

PunjabKesari

रॉयल अफेयर

अपने अटायर को गोल्ड सिल्क साड़ी और एम्ब्रॉयडर्ड शेरवानी के साथ रीगल स्पिन दें, जैसे दीपिका और रणवीर ने दिया है।

PunjabKesari

एलिगेंड एंड सिम्पल

रेड एंड गोल्ड परफेक्ट कलर कॉम्बिनेशन हैं। स्लिक कांजीवरम की साड़ी जो आपके पार्टनर की रीगल ऑफ वाइट शेरवानी के साथ मैच करती हो।

PunjabKesari

आइवरी ड्रीम्स

मैंचिंग एम्ब्रॉयडरी वाला आइवरी लुक फैशन स्टेटमेंट देता है। मिनिमल एक्सेसरीज़ इसके साथ बेस्ट लगेंगी।

PunjabKesari


 

Related News