05 DECTHURSDAY2024 9:47:20 AM
Nari

तापसी निकली घुमने तो बुरी तरह जले एक्टर अली फजल, कमेंट कर कह दी यह बात

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Oct, 2020 11:04 AM
तापसी निकली घुमने तो बुरी तरह जले एक्टर अली फजल, कमेंट कर कह दी यह बात

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगे लाॅकडाउन की वजह से आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स को भी कई महीनों तक घरों में रहना पड़ा। अब लाॅकडाउन के खुलते ही स्टार्स घूमने निकल गए हैं। इन दिनों बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू मालदीव में वेकेशन एन्जाॅय कर रही हैं। तापसी ने वेकेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। 

 

तापसी अपनी बहन शगुन पन्नू और इवानिया पन्नू के संग मालदीव में छुट्टियां एन्जाॅय कर रही है। लेकिन तापसी पन्नू की मस्ती एक्टर अली फजल से देखी नहीं गई। वह एक्ट्रेस की वेकेशन की तस्वीरें देखकर जलन के मारे खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। अली फजल ने तापसी की शेयर की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यार ये सही है मैंने भी जाना है मालदीव।'

 

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरों में तापसी नेचर को भी काफी एन्जाॅय कर रही हैं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह व्हाइट मिनी ड्रेस में पोज दे रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'जब नेचर सबसे अच्छा फिल्टर लगाता है, सबसे अच्छा बैकग्राउंड, सबसे अच्छी रोशनी। तब आप कुछ भी करें वह खराब नहीं होता।' 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

One for such beautiful corners ❤️ #Maldives #Holiday #TajExotica

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on Oct 8, 2020 at 7:09am PDT

Related News