23 DECMONDAY2024 2:36:10 AM
Nari

Bollywood Tweet: तापसी ने निर्भया की जीत के लिए जताई खुशी

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 20 Mar, 2020 02:34 PM
Bollywood Tweet: तापसी ने निर्भया की जीत के लिए जताई खुशी

साल 2012 में हुआ निर्भया गैंगरेप कांड 7 साल, 3 महीने और 3 दिन बाद हमारे देश की बेटी को न्याय मिला है। ऐसे में अपनी खुशी व्यक्त करना हर नागरिक का हक है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय हर किसी से शेयर कर रहे है ,.ऐसे में पाने बेबाक बयानों के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है।


उन्होंने लिखा-'आखिरकार न्याय मिल गया है। मुझे उम्मीद है कि अब माता-पिता इतने वर्षों बाद आज रात थोड़ा बेहतर से सो सकते हैं। यह उनके लिए एक लंबी लड़ाई है।'

7 साल तक क्या बीती उस मां पर...?

बतादें कि चारों को दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। 7 साल, 3 महीने और 3 दिन से लगातार न्याय के लिए गुहार लगाने वाली निर्भया की मां ने आखिरकार अपनी बेटी की लड़ाई जीत ही ली। इस भयानक गुनाह की सजा यही होनी चाहिए। 

 

Related News