घर में नन्हा मेहमान आने के बाद पूरा आशियाना खुशियों से भर जाता है। लेकिन उसे संभालना नई बनी मां के लिए मुश्किल हो जाता है खासतौर पर जब बच्चे को सोना हो तो वो बहुत ज्यादा तंग करते हैं। ऐसे में आप अपने न्यू बॉर्न बेबी के लिए झूले को घर में लेकर आ सकते हैं। झूले में बैठकर बच्चे आसानी से सो भी जाएंगे और आपको परेशान भी नहीं करेंगे। चलिए आज आपको कुछ ऐसे झूले के डिजाइन जिन्हें आप बच्चे के लिए ला सकते हैं...
छोटे बच्चे के लिए इस तरह का कंफर्टेबल झूला काफी अच्छा रहेगा। इसमें उनके गिरने का भी कोई डर नहीं रहेगा।
इस तरह का टब वाला झूला भी आप उनके लिए ला सकते हैं। ऊपर से नेट का पर्दा लगाकर बच्चे को मच्छरों के कहर से भी आप बचा सकते हैं।
इलेक्ट्रोनिक झूला आप अपने बच्चों के लिए घर में लेकर आ सकते हैं। बीच में झूले को डेकोरेट भी आप चाहे तो कर सकते हैं।
अगर आपके बच्चे थोड़ा बड़ा है तो उसके लिए आप इस तरह का चेयर वाला झूला लेकर आ सकते हैं।
इस तरह के झूले में आप बच्चे को बिठाकर आसानी से घर का कोई भी काम कर सकते हैं।
ट्रोली वाला झूला आप अपने बच्चे के लिए ला सकते हैं और ऊपर से उसमें कपड़़ा लगाकर बच्चे को पूरी तरह की सेफ्टी दे सकते हैं।
बच्चे अगर बड़े हो गए हैं तो आप उन्हें इस तरह के बड़े झूले में बिठा सकते हैं।