27 DECFRIDAY2024 8:55:55 PM
Nari

घर में ले आएं बच्चों के ऐसे झूले, Unique डिजाइन की सब करेंगे तारीफ

  • Edited By palak,
  • Updated: 18 Sep, 2023 12:09 PM
घर में ले आएं बच्चों के ऐसे झूले, Unique डिजाइन की सब करेंगे तारीफ

घर में नन्हा मेहमान आने के बाद पूरा आशियाना खुशियों से भर जाता है। लेकिन उसे संभालना नई बनी मां के लिए मुश्किल हो जाता है खासतौर पर जब बच्चे को सोना हो तो वो बहुत ज्यादा तंग करते हैं। ऐसे में आप अपने न्यू बॉर्न बेबी के लिए झूले को घर में लेकर आ सकते हैं। झूले में बैठकर बच्चे आसानी से सो भी जाएंगे और आपको परेशान भी नहीं करेंगे। चलिए आज आपको कुछ ऐसे झूले के डिजाइन जिन्हें आप बच्चे के लिए ला सकते हैं...

PunjabKesari

 छोटे बच्चे के लिए इस तरह का कंफर्टेबल झूला काफी अच्छा रहेगा। इसमें उनके गिरने का भी कोई डर नहीं रहेगा। 

PunjabKesari

इस तरह का टब वाला झूला भी आप उनके लिए ला सकते हैं। ऊपर से नेट का पर्दा लगाकर बच्चे को मच्छरों के कहर से भी आप बचा सकते हैं। 

PunjabKesari

इलेक्ट्रोनिक झूला आप अपने बच्चों के लिए घर में लेकर आ सकते हैं। बीच में झूले को डेकोरेट भी आप चाहे तो कर सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आपके बच्चे थोड़ा बड़ा है तो उसके लिए आप इस तरह का चेयर वाला झूला लेकर आ सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह के झूले में आप बच्चे को बिठाकर आसानी से घर का कोई भी काम कर सकते हैं। 

PunjabKesari

ट्रोली वाला झूला आप अपने बच्चे के लिए ला सकते हैं और ऊपर से उसमें कपड़़ा लगाकर बच्चे को पूरी तरह की सेफ्टी दे सकते हैं। 

PunjabKesari

बच्चे अगर बड़े हो गए हैं तो आप उन्हें इस तरह के बड़े झूले में बिठा सकते हैं। 

PunjabKesari
 

Related News