02 APRWEDNESDAY2025 7:08:47 PM
Nari

समय रैना के बाद अब इस कॉमेडियन की बढ़ी मुश्किलें, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है Troll

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 30 Mar, 2025 11:56 AM
समय रैना के बाद अब इस कॉमेडियन की बढ़ी मुश्किलें, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है Troll

नारी डेस्क: स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में तेजी से पहचान बना चुकी स्वाति सचदेवा इस समय विवादों में घिरी हुई हैं। हाल ही में उनके एक शो का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी मां और सेक्स टॉय (वाइब्रेटर) को लेकर फूहड़ और भद्दे जोक्स किए। वीडियो में स्वाति यह कहती नजर आ रही हैं कि उनकी मां ने एक दिन उनका वाइब्रेटर पकड़ लिया, जिसके बाद मां-बेटी के बीच मजाकिया बातचीत होती है। इस दौरान ऑडियंस हंसती दिखाई दे रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को यह जोक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे अश्लील और निम्न स्तर का करार दिया। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि कॉमेडी की आड़ में गंदी बातें की जा रही हैं, जो कला का अपमान है। स्वाति की आलोचना करते हुए लोग उनके पुराने वीडियो भी खोज-खोजकर वायरल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मिली तीखी प्रतिक्रिया

स्वाति सचदेवा के विवादित वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी। कई लोगों ने इसे अभद्रता और भद्देपन का प्रतीक बताया, तो कुछ ने स्टैंडअप कॉमेडी के गिरते स्तर पर चिंता जताई।

PunjabKesari

स्वाति सचदेवा: डबल मीनिंग जोक्स के लिए विवादों में रहीं पहले भी

यह पहली बार नहीं है जब स्वाति सचदेवा विवादों में घिरी हैं। इससे पहले भी वह अपने डबल मीनिंग जोक्स और फूहड़ कॉमेडी के लिए सुर्खियों में रह चुकी हैं। स्वाति की कॉमेडी में अक्सर यौन और निजी जीवन से जुड़े जोक्स होते हैं, जो सोशल मीडिया पर कई बार लोगों को पसंद नहीं आते। स्वाति की कॉमेडी को लेकर जहां एक वर्ग हंसता है, वहीं कई लोग इसे अभद्रता और अश्लीलता मानते हैं। उनके कई वीडियो पहले भी वायरल हुए थे, जिनमें उन्होंने सेक्सुअल लाइफ, रिश्तों और सामाजिक मुद्दों को लेकर आपत्तिजनक मजाक किए थे।विवादित वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर #BoycottSwatiSachdeva जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि, इस तरह के विवाद अक्सर कॉमेडियन्स की पॉपुलैरिटी को भी बढ़ा देते हैं।

कौन हैं ये स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा?

स्वाति सचदेवा स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। उनका जन्म 20 अप्रैल 1995 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली में ही अपनी स्कूलिंग पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

PunjabKesari

इसके बाद स्वाति ने एमिटी यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइजमेंट और पीआर (पब्लिक रिलेशन) की पढ़ाई की। पढ़ाई के बाद उन्होंने क्रिएटिव फील्ड में करियर की शुरुआत की। स्वाति ने पहले कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, लेकिन बाद में स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा।

कॉमेडी में तेज़ी से सफलता हासिल की

महज तीन सालों में स्वाति ने स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली। उनकी कॉमेडी का स्टाइल ज्यादातर विट्टी ह्यूमर (चुटीला व्यंग्य) और डबल मीनिंग जोक्स पर आधारित है। स्वाति के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई। स्वाति खुद को बाइसेक्सुअल बताती हैं और अपने वीडियो में अक्सर बोल्ड और बिंदास अंदाज में नजर आती हैं। उनकी कॉमेडी कई बार समाज के संवेदनशील मुद्दों को भी छूती है, लेकिन अक्सर विवादित बयानबाजी का शिकार हो जाती है।

स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में पिछले कुछ महीने काफी विवादित रहे हैं। स्वाति सचदेवा से पहले कई कॉमेडियन्स अपनी परफॉर्मेंस के चलते आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं।

Related News