22 DECSUNDAY2024 4:35:11 PM
Nari

वेडिंग हो या रिसेप्शन पार्टी, Brides के लिए परफेक्ट हैं स्वरा के ये Outfits

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Apr, 2021 06:11 PM
वेडिंग हो या रिसेप्शन पार्टी, Brides के लिए परफेक्ट हैं स्वरा के ये Outfits

हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 33 साल की हो गई है। स्वरा भास्कर जितना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं उससे ज्यादा उनका ड्रेसिंग स्टाइल चर्चा में रहता है। उनके ड्रेसिंग सेंस को सभी लड़कियां फॉलो करना पसंद करती है। ऐसा नहीं है कि स्वरा सिर्फ वेस्टर्न ड्रेस ही वियर करती हैं। एथनीक और ट्रेडिशनल लुक में भी वह काफी स्टनिंग दिखती हैं। भई, वेडिंग सीजन के लिए तो स्वरा के आउटफिट्स एकदम परफेक्ट है। शादी हो या रिसेप्शन पार्टी दुल्हन स्वरा के इन लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। 

PunjabKesari

मिरर वर्क हैवी लहंगा 

PunjabKesari

अनारकली विद एम्ब्रोइडेड जैकेट 

PunjabKesari

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

PunjabKesari

हैवी फ्लोरल एम्ब्रोइडेड लहंगा

PunjabKesari

अंगरखा स्टाइल प्लाजो सूट

PunjabKesari

अनारकली विद गोट्टा वर्क दुपट्टा

PunjabKesari

फ्लोरल एम्ब्रोइडरी लहंगा 

PunjabKesari

बनारसी स्लिक लहंगा 

PunjabKesari

व्हाइट चिकनकारी लहंगा 

PunjabKesari

कांजीवरम साड़ी विद एम्ब्रोइडेड बोर्डर 

Related News