22 DECSUNDAY2024 5:15:51 PM
Nari

जब सुशांत ने पिता के लिए कही ये बात, लोगों ने खूब बजाई तालियां

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Jun, 2020 04:19 PM
जब सुशांत ने पिता के लिए कही ये बात, लोगों ने खूब बजाई तालियां

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार उनके थ्रोबैक वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। सुशांत का एक ऐसा ही पुराना वीडियो सामने आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो में सुशांत अपने पिता के बारे में बात कर रहे हैं। 

Sushant Singh Rajput suicide case: Casting director of production ...

सुशांत का यह वीडियो उनकी फिल्म 'केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का है। वीडियो में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आ रही है। प्रमोशन के लिए एक रियलिटी शो में पहुंचे सुशांत से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता से क्या सीखा है? इस पर सुशांत कहते हैं कि मैं इसे बहुत थोड़े शब्दों में बयां करना चाहूंगा। बहुत कुछ मैंने अपनी मां से सीखा है लेकिन बहुत कुछ सीख सकते हैं ये मैंने अपने पापा से सीखा है। सुशांत के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं। ये वीडियो असीम गैलरी नाम के यजर द्वारा शेयर की गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

--- Today when he is no more, (hashtag) #sushantsinghrajput is trending as number 1 in India, when he was alive and needed this, we could not make this happen💔 We are so sorry Sushant 💔 @bigbollywoodpage 🌈 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #bollywoodlovers #bollywood #newdelhi #sushantsinghrajput #kritisanon #karanjohar #ranveersingh #akshaykumar #sushant #bollywood #bollywoodactress #bollywoodhot #bollywoodstyle #bollywoodcelebrity #bollywoodcelebs #bollywoodstars #shahidkapoor #indiafightscorona #india Please share this image. Police in Mumbai are downplaying this. They are avoiding the connection

A post shared by shαh rukh khαn (@shahrukh_4ever) on Jun 22, 2020 at 9:50pm PDT

 

बता दें सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ-साथ दर्शकों को सारा और सुशांत की जोड़ी भी काफी पसंद आई थी।

Sushant Singh Rajput: If People Stop Putting Money in my Movies, I ...

आज सुशांत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में और उनके वीडियो अब भी फैंस के बीच ताजा हैं। वहीं आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत के करियर की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। हालांकि फैंस सोशल मीडिया पर सुशांत की इस आखिरी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी नजर आएंगी। संजना इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

Related News