18 DECTHURSDAY2025 6:31:44 PM
Nari

एक्ट्रेस के साथ मॉल में पुरुषों ने की बदसलूकी, धक्का-मुक्की का वीडियो देख भड़के लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Dec, 2025 04:48 PM
एक्ट्रेस के साथ मॉल में पुरुषों ने की बदसलूकी, धक्का-मुक्की का वीडियो देख भड़के लोग

नारी डेस्क:  तेलंगाना के हैदराबाद में अभिनेता प्रभास की आगामी फिल्म ‘द राजा साहब' के एक गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान भीड़ ने अभिनेत्री निधि अग्रवाल को कथित तौर पर घेर लिया, जिसके बाद वीरवार को मॉल प्रबंधन और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।  पुलिस ने बताया कि मॉल प्रबंधन और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ बिना पूर्व अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। 


पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात को गाने के लॉन्च कार्यक्रम के लिए मॉल में बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हुए थे। पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अभिनेत्री को परिसर से बाहर निकलते समय भीड़ ने घेर लिया। पुलिस के मुताबिक, प्रशंसक तस्वीरें लेने के प्रयास में अभिनेत्री के चारों ओर जमा हो गए थे। 


इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गए, जिनमें अभिनेत्री मॉल के बाहर निकलते समय भीड़ से घिरने के बाद परेशान और असहज दिखाई दे रही हैं। बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें उनकी कार तक ले जाते नजर आए। केपीएचबी थाने के एक अधिकारी ने बताया- “एक हस्ती को आमंत्रित किया गया था और बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मामला दर्ज कर लिया गया है।” 

Related News