23 DECMONDAY2024 6:41:38 AM
Nari

सुशांत की AIIMS रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने जताई नाराजगी, बोले- केस हाईजैक किया गया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 05 Oct, 2020 10:38 AM
सुशांत की AIIMS रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने जताई नाराजगी, बोले- केस हाईजैक किया गया

सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे 3 महीने से ज्यादा हो चले हैं। इस केस में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। रोज इस केस में नए नए मोड़ आते जा रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस और उनके परिवार वालों का यह मानना था कि सुशांत की हत्या हुई हैं वहीं दूसरी ओर सुशांत की फॉरेंसिंक रिपोर्ट ने केस को ही पलट कर रख दिया है। दरअसल एम्स द्वारा जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक हत्या की थ्योरी को खारिज कर दिया गया है। 

PunjabKesari

 रिपोर्ट से नाराज शेखर सुमन

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक तरफ जहां फैंस में नाराजगी है तो वहीं दूसरी ओर अब इस पर शेखर सुमन ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा,' हम सभी ने इतने लंबे समय तक निस्वार्थ, निरंतर, निडर होकर सुशांत के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। अफसोस की बात यह है कि यह मामला सभी जगह चला गया। जिसमें बहुत सारे कमियां थीं। मीडिया के कुछ हिस्से ने इसका इस्तेमाल अपने उद्देश्य के लिए किया और हम सभी को इस तरह की चीज़ों में घसीटा गया।'

मेरा दिल टूट गया : शेखर सुमन 

अपने अगले ट्वीट में दुख जाहिर करते हुए शेखर सुमन ने लिखा ,' AIIMS की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुझे पता था ऐसा ही होना है। ये चेतावनी लंबे समय से महसूस हो रही थी। ये केस हाईजैक हो गया था, डाइवर्ट किया गया था। दुखी हूं, दिल टूट गया है।'

उम्मीद की एक छोटी किरण बाकी : शेखर सुमन 

इसके बाद शेखर सुमन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा ,' लेकिन हम हार नहीं मानेंगे, अभी भी एक छोटी सी उम्मीद की किरण बाकी है। जब सीबीआई अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। अगर ऐसा हुआ तो हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम सब सच्चाई जानते हैं और सच कभी नहीं हारता।'

Related News