25 MARTUESDAY2025 1:53:17 AM
Nari

बुरी खबर! Sunita Williams को लेने जा रहा नासा का मिशन हुआ फेल, लॉन्च से चंद घंटे पहले लगा झटका

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Mar, 2025 10:08 AM
बुरी खबर! Sunita Williams को लेने जा रहा नासा का मिशन हुआ फेल, लॉन्च से चंद घंटे पहले लगा झटका

नारी डेस्क: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया है। अंतरिक्ष में 9 महीने से फंसी सुनीता और उनके साथी के इसी महीने वापस आने की पूरी- पूरी उम्मीदें थी लेकिन  तकनीकी दिक्कतों की वजह से क्रू-10 की लॉन्चिंग टालनी पड़ी।  नासा ने कुछ देर पहले ही यह बुरी खबर शेयर की है। अब तक यह दोनों वैज्ञानिक अंतरिक्ष में 281 दिन बिता चुके हैं। 

 

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा सुनीता की वापसी सुनिश्चित करने के लिए क्रू-10 नाम का एक स्पेसशिप लॉन्च करने वाली थी, लेकिन हाइड्रोलिक सिस्टम में दिक्कत की वजह से इसकी लॉन्चिंग रोकनी पड़ी।  लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए में फाल्कन 9 रॉकेट को पकड़ने वाले सपोर्ट आर्म में से एक में तकनीकी समस्या के कारण स्थगन हुआ। स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा- "आज रात @NASA के क्रू-10 मिशन के @स्पेस_स्टेशन पर लॉन्च के अवसर को स्थगित कर दिया गया है,"।

PunjabKesari

इस बाधा के बावजूद, स्पेसएक्स और नासा आशावादी हैं कि मिशन अगले दो दिनों के भीतर लॉन्च हो सकता है। वीरवार और शुक्रवार को नए लॉन्च विंडो उपलब्ध हैं, और यदि हाइड्रोलिक समस्या हल हो जाती है तो मिशन इस सप्ताह के अंत में लॉन्च हो सकता है। क्रू-10 मिशन नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स के साथ-साथ जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट किरिल पेसकोव को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेने के लिए ले जाने के लिए तैयार था।

PunjabKesari

ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए हैं, और रॉकेट सुरक्षित है। मिशन की देरी विलियम्स और विल्मोर की समय पर वापसी को प्रभावित करती है, जिनका ISS पर रहना तकनीकी मुद्दों के कारण बढ़ा दिया गया है। नासा ने स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन के लिए त्वरित बदलाव की योजना बनाई थी, ताकि आईएसएस पर उपभोग्य सामग्रियों का उपयोग कम से कम हो सके, जिससे स्टेशन संचालन जारी रखने के लिए तत्काल लॉन्च आवश्यक हो गया।
 

Related News