17 JULTHURSDAY2025 11:53:25 AM
Nari

लंदन में पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा की कार के साथ तोड़फोड़, दो महंगे बैग चोरी

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 07 Jun, 2025 12:09 PM
लंदन में पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा की कार के साथ तोड़फोड़, दो महंगे बैग चोरी

नारी डेस्क: पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा, जो "जट्ट यमला पगला" और "जानी तेरा न" जैसे सुपरहिट गानों से फेमस हैं, ने हाल ही में एक दुखद घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि लंदन में उनकी जगुआर कार के शीशे तोड़ दिए गए और उनकी गाड़ी से दो लग्जरी बैग चोरी हो गए।

कार की हालत देखी तो दिल भर आया

सुनंदा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी कार का शीशा टूटा हुआ और कांच के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए नजर आ रहे थे। कार के नुकसान के बावजूद सुनंदा ने वीडियो में हिम्मत दिखाते हुए मुस्कुराते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि उनकी मेहनत से खरीदे गए दो लुई वुइटन के बैग — एक सूटकेस और एक हैंडबैग — चोरी हो गए हैं। ये उनके बेहद पसंदीदा बैग थे, जिनका खोना सुनंदा के लिए काफी दर्दनाक था।

सुनंदा ने जताई निराशा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

कार की तोड़फोड़ और चोरी के बाद सुनंदा ने लंदन की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई और अधिकारियों से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी मदद और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बॉलीवुड छोड़ साध्वी बनीं इस विवादित हसीना की हो सकती है शो में एंट्री!

पहला वीडियो और भावुक संदेश

शुक्रवार सुबह सुनंदा ने एक पंजाबी वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "जहां भी मैं देखती हूं, मुझे चोर ही चोर नजर आते हैं। यूके के लोगों, यह सही नहीं है। मैं पूरी रात सो नहीं पाई। मेरा एलवी और प्रादा सब कुछ चोरी हो गया, लेकिन शायद हम किसी और बड़ी मुसीबत से बच गए।"

सुनंदा का हालिया संघर्ष

इस साल की शुरुआत में सुनंदा शर्मा ने म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पिंकी पर शोषण और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगे थे, जिसके बाद वह पंजाब के मटौर पुलिस की गिरफ्त में आ गई थीं।  

Related News